लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में मंगलवार को कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता लखीमपुर जाएंगे. ये सभी कांग्रेसी उन किसान परिवारों के साथ खड़े होंगे जिन्होंने अपनों को खोया है. इसके साथ ही मंगलवार को वहां पर पार्टी के नेता अंतिम अरदास कार्यक्रम में शामिल होंगे. बता दें कि कई सिख किसान परिवारों ने लखीमपुर की घटना में अपनों को खोया है, जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार उन किसान परिवारों के साथ खड़ी है.
अध्यक्ष के आवास पर जमा होंगे कार्यकर्ता
लखीमपुर में किसानों के साथ हुई घटना को लेकर कांग्रेस पार्टी जहां किसान परिवारों के साथ खड़ी है, वहीं दूसरी तरफ इसके पीछे जिम्मेदारों पर कार्रवाई को लेकर भी लगातार मांग कर रही है. अब राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को निर्देश दिया है कि मंगलवार को अरदास कार्यक्रम में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचें. इसके बाद सुबह आठ बजे बहुखंडी मंत्री आवास स्थित कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आवास पर सभी को बुलाया है. वहीं से सभी लखीमपुर की तरफ कूच करेंगे.
सरकार पर हमलावर हैं प्रियंका
बता दें कि लखीमपुर में किसानों के साथ हुई घटना को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी सरकार पर हमलावर है. प्रियंका गांधी ने खुद मोर्चा संभाल रखा है. चाहे किसान परिवारों को सांत्वना देने के लिए उनका लखीमपुर जाना हो या फिर सोमवार को लखनऊ में गांधी प्रतिमा पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर मौन धारण करना. कुल मिलाकर कांग्रेस किसी कीमत पर इस मुद्दे का लाभ किसी और पार्टी को नहीं लेने देना चाहती है.
इसे भी पढ़ें- Lakhimpur Violence: तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया मुख्य आरोपी आशीष मिश्र