लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सरकार चला पाने में असमर्थ करार दिया है. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराध की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की सरकार नकारा है. लखनऊ में कांग्रेस मुख्यालय से जारी बयान में उन्होंने कहा कि इस नकारा सरकार के नाकाम मुख्यमंत्री ने सूबे का बेड़ा गर्क कर रखा है. उन्होंने कहा है कि बच्चियों के साथ रेप की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं.
सरकार महिलाओं की सुरक्षा कर पाने में नाकाम
अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि बस्ती में दलित बच्ची की रेप के बाद हत्या की घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है. बच्ची चार दिन से गायब थी. परिजन थाने के चक्कर काटते रहे, लेकिन पुलिस ने मुकदमा तक दर्ज नहीं किया. प्रदेश में बच्चियों और महिलाओं के साथ लगातार बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन भाजपा सरकार सत्ता के नशे में सो रही है. उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर में बच्ची से रेप, गोंडा में छेड़खानी से तंग बेटी ने आत्महत्या की, पुलिस ने मनचलों को थाने से छोड़ा. बस्ती में अपहरण कर दलित युवती की रेप के बाद हत्या, परिजन थाने के चक्कर काटते रहे. राज्य में इतना सब हो रहा है. ऐसे में सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए.
असुरक्षित महसूस कर रही हैं महिलाएं
उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जाहिर की है कि सरकार हर बार यह कहती हुई नजर आती है कि इस सरकार में महिलाओं के साथ अपराध कम हो रहे हैं, लेकिन शायद ही ऐसा कोई दिन जाता हो जब प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ न होता हो.
मिलने पहुंचे कांग्रेसी
बस्ती में हुई घटना के बाद कांग्रेस पार्टी की तरफ से अनुसूचित जाति के पदाधिकारी मौके पर गए हैं. इस मामले की पूरी रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं. इसके बाद कांग्रेस की तरफ से बड़े नेता भी इस घटना में परिवारीजनों से मिलने पहुंच सकते हैं.