लखनऊः कांग्रेस सेवा दल ने प्रदेश कार्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई और कांग्रेस सेवादल के प्रभारी राजेश तिवारी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लाल जी देसाई ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का 'न' और अमित शाह का 'शा' मिलकर 'नशा' बनता है और भाजपा को सत्ता का नशा हो गया है. जनता के हित में न केंद्र की मोदी सरकार काम कर रही है और न ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार.
लालजी देसाई ने कहा कि कांग्रेस सेवा दल अगले माह से प्रदेश में संगठन यात्रा निकालकर जनता के सामने सरकार के काले कारनामों को उजागर करेगा. बताया जाएगा कि सरकार ने जनता का कितना नुकसान किया है. यह सरकार सत्ता में रहने के लायक नहीं है. जनता को सोच समझकर अपने मत का इस्तेमाल करना होगा. कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्य संगठक लालजी देसाई ने कहा कि 15 जुलाई से पंजाब और चंडीगढ़ से 15 जुलाई को यात्रा शुरू होगी. इसके बाद उत्तराखंड पहुंचेगी और 24 जुलाई को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से संगठन यात्रा निकलेगी. 13 दिन तक लगातार यात्रा कर हर जिले और हर गांव में पहुंचेगी.
इसे भी पढ़ें- क्या कांग्रेस की चुनावी नैया को पार लगाएंगे सवर्ण प्रदेश अध्यक्ष ?
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई ने कहा कि, मैं गुजरात आता हूं और वहीं से देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री भी आते हैं. गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी का 'न' और अमित शाह का 'शा' मिलकर 'नशा' बनता है और इन्हें सत्ता का नशा हो गया है. जनता के हित में न केंद्र की मोदी सरकार काम कर रही है और न ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार. कांग्रेस सेवा दल मैदान में उतरकर सरकार की खामियों को जनता के समक्ष उजागर करेगा. उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा मिलकर समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं तो कांग्रेस सेवादल लोगों में अमृत बांटने का काम करेगा.
सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई ने कहा कि दो दिन की इस बैठक में मुख्य पदाधिकारियों के अलावा सभी जिलों के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ बैठक की गई. आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनी है.
इसे भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव : जनता की राय लेकर चुनावी मैदान में उतरेगी कांग्रेस
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और कांग्रेस सेवादल के प्रभारी राजेश तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है. हम कांग्रेस पार्टी के लोगों को प्रशिक्षण देने की तैयारी कर रहे हैं. कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पांडेय ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार पूरी तरह से विफल रही है. कांग्रेस सेवा दल कांग्रेस को मजबूत करने के लिए सड़क पर उतरकर संघर्ष करने को तैयार है. हम जनता के बीच सरकार की खामियों को गिनाएंगे.