लखनऊ : कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने भाजपा पर पिछड़ों का विरोधी होने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि छह वर्षों में सरकार आयोग का गठन तक नहीं कर पाई और न ही सर्वे करा पाई. इतनी जल्दी सब कुछ कैसे करेगी. इससे साफ जाहिर है कि भाजपा सरकार आरक्षण नहीं देना चाहती थी. पिछड़ों के साथ कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ खड़ी है और वह उनके साथ अन्याय नहीं होने देगी. योगी सरकार का पिछड़ा विरोधी चेहरा उजागर हो गया है. 26 जनवरी से कांग्रेस पार्टी गांव-गांव जाकर लोगों को जागृत करेगी. वह पिछड़ों को बताएगी कि किस तरह उसके साथ सरकार अन्याय करने जा रही थी.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार की मंशा ही चुनाव कराने की नहीं है. इसीलिए सरकार की ओर से जानबूझकर आरक्षण में खेल किया गया ताकि चुनाव की डेट को आगे ले जाए जा सके. उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार नगर निकाय चुनाव नहीं कराना चाहती, क्योंकि स्मार्ट सिटी और अमृत योजना के नाम पर शहरों की सड़कें खुदी पड़ी हुई हैं. गंदगी और अन्य समस्याओं से लोग परेशान हैं, इसीलिए आरक्षण में जानबूझकर कमी छोड़ी गई थी. हम इनकी इस नीति का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर योगी सरकार अति पिछड़ों का हक देना ही चाहती थी तो पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में जो उन्हीं की पार्टी की सरकार ने पिछड़ों के साथ जो खेल किया था, वही खेल उत्तर प्रदेश में क्यों किया गया. बृजलाल खाबरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जब सरकार में थी तब जो संवैधानिक अधिकार ओबीसी, एससी-एसटी को मिले वो भाजपा सरकार में नहीं मिल रहा है. कांग्रेस पार्टी ने मंडल कमीशन के आधार पर आरक्षण को लागू कर जनमानस के अधिकारों को बनाए रखा. उन्होंने कहा कि क्या आरक्षण का काम दो दिन में हो सकता है. क्या सरकार इन दो दिन में आयोग बनाकर ट्रिपल टेस्ट फार्मूला लागू का आरक्षण जारी कर सकती है. सरकार ने यह पूरा खेल ही पिछड़ों का हक मारने के लिए किया है.
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने कहा, 'ब्रांड यूपी' को दुनिया से परिचय कराने का शानदार मंच G20 सम्मेलन'