लखनऊः किसानों के समर्थन में यूपी कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर किसान कांग्रेस की तरफ से महापंचायत का आयोजन किया गया. इस मौके पर कई प्रस्ताव भी पारित किए गए. जो किसानों के मुद्दे से जुड़े हुए हैं. किसान कांग्रेस के अध्यक्ष तरुण पटेल की तरफ से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कांग्रेस का महापंचायत
महापंचायत में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, पूर्व सांसद राजाराम पाल, पूर्व सांसद उदित राज, नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा और एमएलसी दीपक सिंह समेत तमाम कांग्रेसी नेता मौजूद रहे. इस मौके पर सभी नेताओं ने ऐलान किया कि जब तक किसानों को न्याय नहीं मिल जाता, कांग्रेस पार्टी किसानों की लड़ाई लगातार सड़कों पर जारी रखेगी.
'किसान बिल वापस कराएंगे'
कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित किसान महापंचायत में पांच प्रस्ताव रखे गए. जिनका सभी ने समर्थन किया. इनमें किसानों के समर्थन में लड़ाई जारी रखने, बकाया गन्ना भुगतान कराने, आवारा पशुओं से नुकसान के मुआवजे समेत समर्थन मूल्य लागू करने जैसे प्रस्ताव शामिल हैं. किसान महापंचायत में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने तीनों कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि यह नियम है कि लोकसभा में कोई भी बिल चाहे जैसे भी पारित हो जाए. लेकिन राज्यसभा में इस बिल को हंगामे के बीच पारित कराना होता है. इसके बावजूद यह पहला ऐसा बिल है जो बिना हंगामे के ही पारित हो गया. प्रमोद तिवारी ने कहा इसे विधेयक मानना ही नहीं चाहिए.
'किसानों को सरकार ने दिया धोखा'
किसान कांग्रेस की तरफ से महापंचायत का आयोजन किया गया. जिसमें कई प्रस्ताव पास किए गए हैं. इस मौके पर तरुण पटेल ने कहा हम किसानों के लिए लगातार संघर्ष करेंगे. उन्होंने कहा किसानों को उपज का समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है. धान और गेहूं की खरीद नहीं हो रही. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि देश के पीएम कहते थे वह किसानों की आय दोगुनी करेंगे, जो कि अब आधी हो गई है.
'किसानों को हरहाल में दिलाएंगे न्याय'
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पहले ही दिन से किसानों की लड़ाई लगातार लड़ रही है. जब तक किसानों को न्याय नहीं मिल जाता कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा. हम किसानों को न्याय दिलाकर रहेंगे.