लखनऊ : यूपी अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है. कांग्रेस नेता शाहनवाज ने कहा कि अखिलेश यादव समझ चुके हैं कि मुसलमान अब पूरी तरह कांग्रेस के साथ जा चुके हैं. इसीलिए वह कांग्रेस पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.
शाहनवाज आलम ने कहा कि अखिलेश यादव को बताना चाहिए कि सीएए-एनआरसी विरोधी आंदोलन में मारे गए लोगों के साथ प्रियंका गांधी का खड़ा होना सपा को कमजोर करने की साजिश कैसे है ? गौरतलब है कि अखिलेश ने हाल ही में कहा था कि कांग्रेस के लोग समाजवादी पार्टी के खिलाफ दिल्ली में बैठकर साजिश कर रहे हैं.
इसी बयान के जवाब में यूपी अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने सपा को घेरने का प्रयास किया है. शहनवाज आलम ने यह बातें कांग्रेस द्वारा चलाई जा रही स्पीक अप कैंपेन की 30वीं कड़ी में कहीं.
कांग्रेस नेता शाहनवाज ने कहा कि अखिलेश यादव को अपनी पार्टी की गोपनीय सर्वे से पता चल चुका है कि मुसलमान प्रियंका गांधी के साथ जा रहे हैं. इसलिए उन्हें हार का कोई बहाना नहीं मिल रहा है, तो वह कांग्रेस पर अपनी पार्टी को हराने का षड्यंत्र रचने का मुर्खतापूर्ण आरोप लगा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को समझना चाहिए कि सीएए-एनआरसी विरोधी आंदोलनों में मारे गए लोगों के बीच जब प्रियंका गांधी गईं. तभी तय हो गया था कि मुसलामान अब सपा को छोड़ने का मन बना चुके हैं. इसके लिए अखिलेश यादव को प्रियंका के संघर्ष पर सवाल उठाने के बजाय अपने डर जिम्मेदार मानना चाहिए.
मुसलमान समझ चुके हैं कि सपा मुखिया अखिलेश यादव का जातिगत जनाधार मुसलमानों से वोट ले लेता है. लेकिन मुस्लिम लोगों के लिए सपा कुछ नहीं करती है. इसीलिए पिछले विधानसभा चुनाव में सपा के 47 मुस्लिम विधायकों में से सिर्फ 17 मुस्लिम जीत पाए. उन्होंने कहा कि
अखिलेश यादव आजम खान के लिए एक बार भी सड़क पर नहीं उतरे हैं. सपा अध्यक्ष का प्रियंका गांधी पर टिप्पणी करने मुसलमानों और दलितों का अपमान है.
इसे पढ़ें- सीएम योगी बोले-सपा ने दंगाइयों को बांट दिए टिकट...