लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर बुधवार की शाम को दो दिवसीय दौरे पर राजधानी पहुंच रहे हैं. इस दौरान वह पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कांग्रेस को मजबूत करने के साथ ही आगामी उप चुनावों को लेकर विचार-विमर्श करेंगे. गुरुवार को राज बब्बर तमाम कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और बैठक कर उनकी समस्याएं सुनकर निपटारा करेंगे.
- 15 दिन पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर कांग्रेस मुख्यालय पर लोकसभा चुनाव परिणामों की समीक्षा करने आए थे.
- इसके बाद बुधवार की शाम को एक बार फिर राज बब्बर दो दिन के लखनऊ दौरे पर पहुंचेंगे.
- इस दौरान वह बुधवार शाम को कांग्रेसियों से मिलेंगे और भविष्य के हालातों पर चर्चा करेंगे.
- किस तरह से चुनाव में कांग्रेस को मजबूत किया जाए इसकी रूपरेखा भी तैयार करेंगे.
इन दिनों देश में जो कांग्रेस के हालात हैं वही उत्तर प्रदेश में भी हैं. उत्तर प्रदेश से तमाम पदाधिकारियों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है, ऐसे में आगे किस तरह से काम किया जाए, क्या रणनीति हो, इस पर पदाधिकारियों से राज बब्बर गंभीर विचार-विमर्श भी करने वाले हैं.