लखनऊ: उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की ओर से यूपी रोडवेज से राजस्थान परिवहन निगम को किए गए भुगतान मामले में कांग्रेस की ओर से विधानसभा दल नेता आराधना मिश्रा ने मोर्चा संभाला. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की ओर से इस सिलसिले में पहले ही राजस्थान परिवहन निगम को प्रस्ताव भेजा गया था. यूपी रोडवेज ने ही कहा था कि राजस्थान परिवहन निगम बसों में डीजल की व्यवस्था करे और बिल उन्हें भेज दे.
ये भी पढ़ें- सीएम योगी को धमकी देने के मामले में लखनऊ पुलिस STF की ले रही मदद, सर्विलांस पर लगाया गया नंबर
आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि यह सत्य कांग्रेस हर मंच पर कहने के लिए तैयार है. जरूरत पड़ी तो अदालत में भी यह साबित करेंगे कि जो बसें भेजी गई थी, उनके सभी कागजात पूरे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने राजनीति की वजह से प्रवासी मजदूरों के लिए बस सेवा संचालित नहीं होने दी.
उन्होंने यह भी कहा कि कोटा से उत्तर प्रदेश के विद्यार्थियों को लाने के लिए प्रदेश सरकार ने जो बसें भेजी थीं, उनके डीजल खर्च और 100 अन्य बसों को यूपी भेजने के लिए राजस्थान परिवहन निगम से करार किया गया था. करार उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने राजस्थान परिवहन निगम से किया था. उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के एमडी की ओर से भेजे गए पत्र की कॉपी भी मीडिया को दिखाई और कहा कि यूपी रोडवेज ने ही बिल की डिमांड की थी.