लखनऊ: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने उत्तर प्रदेश सोशल मीडिया टीम की जिम्मेदारी समाजवादी पार्टी की पूर्व मीडिया पैनलिस्ट पंखुड़ी पाठक को सौंपी है. नई टीम में उनके साथ छह अन्य लोगों को भी शामिल किया गया है.
समाजवादी पार्टी में मीडिया पैनलिस्ट रहीं पंखुड़ी पाठक को कांग्रेस में शामिल होने के लगभग 1 साल बाद कोई जिम्मेदारी दी गई है. दिल्ली में रहने वाली पंखुड़ी पाठक को लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी छोड़नी पड़ी थी. वह दिल्ली में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर समाजवादी पार्टी का पक्ष प्रस्तुत करने के साथ ही सोशल मीडिया भी संभाल रही थीं. अब कांग्रेस ने उन्हें उत्तर प्रदेश में पार्टी के सोशल मीडिया विभाग का उपाध्यक्ष बनाया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से सोमवार को एक पत्र जारी किया गया है. जिसमें पंखुड़ी पाठक के साथ ही 6 स्टेट कोऑर्डिनेटर का भी ऐलान किया गया है. जिन लोगों को स्टेट कोऑर्डिनेटर बनाया गया है. उसमें शालिनी सिंह, अनुज शुक्ला, गोरखनाथ यादव, रनीश जैन, मनोज कुमार सिंह और दानिश आजम वारसी शामिल हैं.
यूपी कांग्रेस में सोशल मीडिया की जिम्मेदारी अभी तक मोहित पांडे संभाल रहे थे. पिछले दिनों लखनऊ पुलिस ने महामारी अधिनियम के तहत उनके खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की है. इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर आरोप भी लगाया है कि उनके कार्यकर्ताओं को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है. ऐसे में पंखुड़ी पाठक की तैनाती से कांग्रेस को क्या पार्टी कार्यकर्ताओं पर दर्ज होने वाले मुकदमों को रोकने में कामयाबी मिल सकेगी. माना यह भी जा रहा है कि मोहित पांडे को कानूनी प्रक्रिया के चलते जेल जाना पड़ सकता है. ऐसे में सोशल मीडिया का काम सुचारू रूप से चलता रहे यह सोचकर भी पंखुड़ी पाठक को लाया गया है.