लखनऊः कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और विधायक आराधना मिश्रा ने बताया कि प्रियंका गांधी ने भविष्य की चुनावी रणनीति पर मंथन किया है.
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि प्रियंका गांधी जो प्रतिज्ञा यात्रा निकालने वाली है. उसके लिए प्लान तैयार किया गया है. किस-किस रूट से यह यात्रा निकलेगी, कौन-कौन इस यात्रा में शामिल रहेगा. इसकी पूरी योजना बनाई गई है. इसके साथ ही इन प्रतिज्ञा यात्राओं में राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी खुद शामिल होंगी. इसके अलावा बड़े नेता भी शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि विधानसभाओं पर वॉररूम खोले जाने को लेकर भी उन्होंने बात की है. जहां तक प्रत्याशियों को टिकट देने की बात है, तो इस बारे में कोई बात फिलहाल अभी नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें- फर्जी मुकदमे लिख प्रताड़ित कर रही योगी आदित्यनाथ सरकार : कांग्रेस
नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा ने कहा कि कौल निवास पर राष्ट्रीय महासचिव ने बैठक की है. इस बैठक में चुनावी रणनीति तैयार की. इसके साथ ही भविष्य योजनाओं पर भी चर्चा हुई है. जहां तक बात प्रियंका गांधी के पांच दिन के दौरे में रायबरेली और अमेठी जाने की है, तो वो उनका घर है. वहां कभी भी वो जा सकती हैं. इसके साथ ही कांग्रेस मुख्यालय पर भी वे बैठक करेंगी.
इसे भी पढ़ें- सीएम योगी के नेतृत्व में दंगा मुक्त रहा प्रदेशः स्वतंत्र देव सिंह