ETV Bharat / state

लखनऊ: कांग्रेस ने की विधायक कुलदीप सेंगर को तिहाड़ जेल भेजने की मांग - उन्नाव दुष्कर्म कांड

लखनऊ में कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेस कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर की है.कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार की लड़ाई में उनके साथ खड़ी है.

प्रेस कांफ्रेस करते प्रमोद तिवारी
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 9:08 PM IST

लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव दुष्कर्म केस को उत्तर प्रदेश से दिल्ली ट्रांसफर कर दिया है. इसे कांग्रेस ने अपनी उपलब्धि बताते हुए मांग की है कि आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर को भी उत्तर प्रदेश से तिहाड़ जेल ट्रांसफर किया जाए. इतना ही नहीं कांग्रेस की यह भी मांग है कि आरोपी विधायक की विधान सभा से सदस्यता भी रद्द की जाए.

प्रेस कांफ्रेस करते प्रमोद तिवारी

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने उन्नाव रेप केस को उत्तर प्रदेश से हटाकर दिल्ली ट्रांसफर किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट के इस कदम का स्वागत किया है, इसके साथ ही यह भी कहा है कि इससे कहीं न कहीं उत्तर प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान भी लगे हैं. अब यह जगजाहिर हो गया है कि उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से जंगलराज कायम है. यहां पर किसी को भी न्याय नहीं मिल सकता है.

सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है. जिस दुष्कर्म पीड़िता मामले की 2 साल से कोई गवाही नहीं हो रही थी, कोई चार्ज सीट नहीं लगाई जा रही थी सुनवाई नहीं हो रही थी, उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही थी उसी के लिए अब सुप्रीम कोर्ट ने 45 दिन का समय निर्धारित कर दिया है. अब 45 दिन का ट्रायल तय कर दिया है . यह हमारी उपलब्धि है, कांग्रेस की उपलब्धि है. हम पीड़िता के साथ खड़े हैं जब तक उसे पूर्ण न्याय नहीं मिल जाता है.
-प्रमोद तिवारी, वरिष्ठ नेता कांग्रेस

लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव दुष्कर्म केस को उत्तर प्रदेश से दिल्ली ट्रांसफर कर दिया है. इसे कांग्रेस ने अपनी उपलब्धि बताते हुए मांग की है कि आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर को भी उत्तर प्रदेश से तिहाड़ जेल ट्रांसफर किया जाए. इतना ही नहीं कांग्रेस की यह भी मांग है कि आरोपी विधायक की विधान सभा से सदस्यता भी रद्द की जाए.

प्रेस कांफ्रेस करते प्रमोद तिवारी

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने उन्नाव रेप केस को उत्तर प्रदेश से हटाकर दिल्ली ट्रांसफर किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट के इस कदम का स्वागत किया है, इसके साथ ही यह भी कहा है कि इससे कहीं न कहीं उत्तर प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान भी लगे हैं. अब यह जगजाहिर हो गया है कि उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से जंगलराज कायम है. यहां पर किसी को भी न्याय नहीं मिल सकता है.

सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है. जिस दुष्कर्म पीड़िता मामले की 2 साल से कोई गवाही नहीं हो रही थी, कोई चार्ज सीट नहीं लगाई जा रही थी सुनवाई नहीं हो रही थी, उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही थी उसी के लिए अब सुप्रीम कोर्ट ने 45 दिन का समय निर्धारित कर दिया है. अब 45 दिन का ट्रायल तय कर दिया है . यह हमारी उपलब्धि है, कांग्रेस की उपलब्धि है. हम पीड़िता के साथ खड़े हैं जब तक उसे पूर्ण न्याय नहीं मिल जाता है.
-प्रमोद तिवारी, वरिष्ठ नेता कांग्रेस

Intro:कांग्रेस ने की विधायक कुलदीप सेंगर को तिहाड़ जेल भेजने और विधानसभा सदस्यता रद करने की मांग

लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव रेप केस को उत्तर प्रदेश से दिल्ली ट्रांसफर कर दिया इसे कांग्रेस ने अपनी उपलब्धि बताया और अब कांग्रेस ने मांग की है कि आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर को भी उत्तर प्रदेश से तिहाड़ जेल ट्रांसफर किया जाए। इतना ही नहीं कांग्रेस की यह भी मांग है कि आरोपी विधायक की विधान सभा से सदस्यता भी रद्द की जाए। कांग्रेस पार्टी की तरफ से रेप पीड़िता के चाचा को एक माह के लिए पैरोल पर जेल से बाहर रखने की भी मांग की गई है। कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और नेता, विधानमंडल दल अजय कुमार लल्लू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह मांग की।


Body:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने उन्नाव रेप केस को उत्तर प्रदेश से हटाकर दिल्ली ट्रांसफर किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट के इस कदम का स्वागत किया है, साथ ही यह भी कहा है कि इससे कहीं न कहीं उत्तर प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान भी लगे हैं। अब यह जगजाहिर हो गया है कि उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से जंगलराज कायम है। यहां पर किसी को भी न्याय नहीं मिल सकता है। कम से कम आज भारतीय जनता पार्टी ने बलात्कारी विधायक को निष्कासित किया है। देर से ही सही यह कदम ठीक है। उन्होंने रेप पीड़िता की सुरक्षा सीआरपीएफ के हवाले किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद दिया। 2 साल से पीड़िता को कहीं न्याय नहीं मिल रहा था। अब सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद 45 दिन में ट्रायल होगा। दिन तय कर दिए गए हैं ऐसे में न्याय की उम्मीद पूरी है। नेता, विधानमंडल दल अजय कुमार लल्लू ने साफ तौर पर कहा कि उत्तर प्रदेश की जेल से बैठे-बैठे आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर फोन से लोगों को धमकाता है। घटनाओं को अंजाम देता है उसे भी उत्तर प्रदेश की जेल से हटाकर तिहाड़ जेल में ट्रांसफर किया जाए। उन्होंने मृतकों को एक-एक करोड़ रुपए की मुआवजे की मांग सरकार से की है। इतना ही नहीं उन्होंने घटना में परिवार के बिखर जाने के बाद अब सिर्फ चाचा के ही जिंदा रहने पर सभी संस्कारों को निपटाने के लिए उन्हें एक माह तक के पैरोल पर जेल से बाहर रखने की मांग रखी है।


Conclusion:बाइट: प्रमोद तिवारी, वरिष्ठ नेता कांग्रेस

सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है। जिस रेप पीड़िता मामले की 2 साल से कोई गवाही नहीं हो रही थी। कोई चार्ज सीट नहीं लगाई जा रही थी। सुनवाई नहीं हो रही थी। उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही थी। उसी के लिए अब सुप्रीम कोर्ट ने 45 दिन का समय निर्धारित कर दिया है। अब 45 दिन का ट्रायल तय कर दिया है अब फैसला हो जाएगा। यह हमारी उपलब्धि है। कांग्रेस की उपलब्धि है। हम पीड़िता के साथ खड़े हैं जब तक पूर्ण न्याय नहीं मिल जाता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.