लखनऊ: योगी सरकार में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई के असिस्टेंट प्रोफेसर पद से इस्तीफा देने के बाद भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने इसे लेकर योगी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि इस्तीफा देने से तय हो गया है कि मंत्री के भाई दोषी हैं और इसमें बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी का भी पूरा हाथ है. ऐसे में उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से पूरे मामले की जांच कराने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- गरीब कोटे पर नियुक्ति के सियासी बखेड़े के बीच शिक्षा मंत्री के भाई का इस्तीफा..जानें पूरा मामला
क्या है पूरा मामला
बता दें कि मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई अरुण द्विवेदी को एक सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति हुई थी, लेकिन उनकी नियुक्ति पर सवाल खड़े हो गए थे. सामने आया कि उन्होंने जो प्रमाण पत्र लगाया है उसके वह हकदार नहीं है. जब चारों तरफ से असिस्टेंट प्रोफेसर घिर गए तो बुधवार को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. अब विपक्षी दल अरुण द्विवेदी के भाई और योगी सरकार में मंत्री सतीश द्विवेदी पर भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.