ETV Bharat / state

कांग्रेस जिलाध्यक्ष की पिटाई के बाद कांग्रेस ने गठित की जांच कमेटी

यूपी के जालौन जिले में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा की पिटाई के मामले में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से एक कमेटी का गठन किया गया है. यह कमेटी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करेगी.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस
उत्तर प्रदेश कांग्रेस
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 9:25 PM IST

लखनऊ: जालौन के कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा जालौन और युवती माया सिंह परिहार के बीच पिटाई की जांच के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से एक कमेटी का गठन किया गया है. यह कमेटी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करेगी. इसके बाद अपनी तथ्यात्मक रिपोर्ट से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अवगत कराएगी. यह कोई पहला मामला नहीं है जब कांग्रेस के नेताओं की पिटाई हुई हो. इससे पहले आगरा में भी महिला कार्यकर्ता और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव के बीच हाथापाई तक हो चुकी है.

लिखा पत्र.
लिखा पत्र.

प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं ये सदस्य
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी प्रशासन सिद्धार्थप्रिय श्रीवास्तव की तरफ से गठित की गई 5 सदस्यीय कमेटी में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राहुल राय, उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस दक्षिण जोन की अध्यक्ष प्रतिभा अटल पाल, उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस बुंदेलखंड जोन के चेयरमैन शिव नारायण सिंह परिहार और मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी रहीं रंजना बराती लाल पांडेय शामिल हैं.

अध्यक्ष पर छेड़छाड़ का आरोप
जालौन में कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष अनुज मिश्रा पर युवतियों से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. आरोप ये भी है कि उरई कोतवाली के रेलवे स्टेशन रोड मोड़ के पास जब युवतियां जा रही थीं तो अनुज मिश्रा उन पर फब्तियां कसने लगे. बताया जा रहा है कि युवतियां एक एनजीओ चलाती हैं और अनुज मिश्रा उन्हें लगातार परेशान करते थे. इसके बाद रविवार को इन युवतियों ने हिम्मत जुटाकर जिलााध्यक्ष की पिटाई कर डाली और इसके बाद पुलिस में तहरीर भी दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

प्रदेश अध्यक्ष से भी की शिकायत
पिटाई करने वाली युवती का यह भी कहना है कि जालौन के कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा काफी दिनों से परेशान कर रहे थे. इसकी शिकायत कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से भी की गई, लेकिन वहां पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई. वहां से कहा जाता है कि पार्टी मुख्यालय पर आकर शिकायत करें, जिसके बाद जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी.

लखनऊ: जालौन के कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा जालौन और युवती माया सिंह परिहार के बीच पिटाई की जांच के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से एक कमेटी का गठन किया गया है. यह कमेटी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करेगी. इसके बाद अपनी तथ्यात्मक रिपोर्ट से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अवगत कराएगी. यह कोई पहला मामला नहीं है जब कांग्रेस के नेताओं की पिटाई हुई हो. इससे पहले आगरा में भी महिला कार्यकर्ता और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव के बीच हाथापाई तक हो चुकी है.

लिखा पत्र.
लिखा पत्र.

प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं ये सदस्य
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी प्रशासन सिद्धार्थप्रिय श्रीवास्तव की तरफ से गठित की गई 5 सदस्यीय कमेटी में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राहुल राय, उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस दक्षिण जोन की अध्यक्ष प्रतिभा अटल पाल, उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस बुंदेलखंड जोन के चेयरमैन शिव नारायण सिंह परिहार और मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी रहीं रंजना बराती लाल पांडेय शामिल हैं.

अध्यक्ष पर छेड़छाड़ का आरोप
जालौन में कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष अनुज मिश्रा पर युवतियों से छेड़छाड़ का आरोप लगा है. आरोप ये भी है कि उरई कोतवाली के रेलवे स्टेशन रोड मोड़ के पास जब युवतियां जा रही थीं तो अनुज मिश्रा उन पर फब्तियां कसने लगे. बताया जा रहा है कि युवतियां एक एनजीओ चलाती हैं और अनुज मिश्रा उन्हें लगातार परेशान करते थे. इसके बाद रविवार को इन युवतियों ने हिम्मत जुटाकर जिलााध्यक्ष की पिटाई कर डाली और इसके बाद पुलिस में तहरीर भी दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

प्रदेश अध्यक्ष से भी की शिकायत
पिटाई करने वाली युवती का यह भी कहना है कि जालौन के कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा काफी दिनों से परेशान कर रहे थे. इसकी शिकायत कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से भी की गई, लेकिन वहां पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई. वहां से कहा जाता है कि पार्टी मुख्यालय पर आकर शिकायत करें, जिसके बाद जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.