ETV Bharat / state

कांग्रेस ने गठित की डॉ. आम्बेडकर इंप्लाइज फेडरेशन कमेटी - लखनऊ की खबर

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग ने कर्मचारियों के लिए डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर इंप्लाइज फेडरेशन के नाम से समिति का गठन किया है. कांग्रेस द्वारा गठित इस कमेटी में रिटायर्ड आईएएस, पीसीएस भी शामिल हुए हैं.

सांकेतिक चित्र.
सांकेतिक चित्र.
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 8:14 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग ने कर्मचारियों के लिए हाई पावर कमेटी का गठन किया है. डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर इंप्लाइज फेडरेशन के नाम से इस समिति का गठन किया गया है. दरअसल समिति में रिटायर्ड आईएएस और पीसीएस अफसरों को मेंबर बनाया गया है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन आलोक प्रसाद ने यह कमेटी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर और यूपी प्रभारी प्रदीप नरवाल की सहमति से गठित की है.

किसे मिला कौन सा पद?
डॉ. आंबेडकर इंप्लाइज फेडरेशन कमेटी में रिटायर्ड आईएएस देवीदयाल को चेयरमैन बनाया गया है. इसके अलावा रिटायर्ड आईएएस ओम प्रकाश को वाइस चेयरमैन, रिटायर्ड पीसीएस डॉ. दिवाकर बसाक को कोऑर्डिनेटर, पूर्व कुलपति रामनारायण चौधरी को कोऑर्डिनेटर और बीएचयू के प्रोफेसर डॉ. अमरनाथ पासवान को भी समिति में कोऑर्डिनेटर बनाया गया है.

सरकार के समक्ष समस्याओं को रखेगी समिति
चेयरमैन आलोक प्रसाद ने बताया कि समिति के गठन का उद्देश्य है कि सरकार को अनुसूचित जाति के तमाम मुद्दे और समस्याओं की ओर आकर्षित कराए. अब समिति के पदाधिकारी समाज की समस्याओं तथा उनके मुद्दों को सरकार के सामने रखने और उन्हें हल कराने के साथ ही समाज को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे. ये सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में महारथी रहे हैं. ऐसे में हमें इस समिति से अपने समाज को आगे बढ़ाने में भी सहयोग मिलेगा और साथ ही कांग्रेस पार्टी को भी मजबूती मिलेगी, क्योंकि ये सभी कहीं न कहीं कांग्रेस की विचारधारा से प्रेरित हैं.

समिति में रिटायर्ड आईएएस और पीसीएस शामिल

समिति के चेयरमैन ने कहा कि अभी भी अनुसूचित जाति के तमाम कर्मचारियों की समस्याओं को सरकार गंभीरता से नहीं लेती है. लेकिन अब इस समिति में रिटायर्ड आईएएस और पीसीएस शामिल हैं, तो इनकी बातों को सरकार गंभीरता से लेगी. उन्होंने कहा कि अन्य क्षेत्रों से भी समिति में पदाधिकारियों को शामिल किया गया है, जो अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को दूर करने में अहम भूमिका निभाएंगे.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग ने कर्मचारियों के लिए हाई पावर कमेटी का गठन किया है. डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर इंप्लाइज फेडरेशन के नाम से इस समिति का गठन किया गया है. दरअसल समिति में रिटायर्ड आईएएस और पीसीएस अफसरों को मेंबर बनाया गया है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन आलोक प्रसाद ने यह कमेटी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर और यूपी प्रभारी प्रदीप नरवाल की सहमति से गठित की है.

किसे मिला कौन सा पद?
डॉ. आंबेडकर इंप्लाइज फेडरेशन कमेटी में रिटायर्ड आईएएस देवीदयाल को चेयरमैन बनाया गया है. इसके अलावा रिटायर्ड आईएएस ओम प्रकाश को वाइस चेयरमैन, रिटायर्ड पीसीएस डॉ. दिवाकर बसाक को कोऑर्डिनेटर, पूर्व कुलपति रामनारायण चौधरी को कोऑर्डिनेटर और बीएचयू के प्रोफेसर डॉ. अमरनाथ पासवान को भी समिति में कोऑर्डिनेटर बनाया गया है.

सरकार के समक्ष समस्याओं को रखेगी समिति
चेयरमैन आलोक प्रसाद ने बताया कि समिति के गठन का उद्देश्य है कि सरकार को अनुसूचित जाति के तमाम मुद्दे और समस्याओं की ओर आकर्षित कराए. अब समिति के पदाधिकारी समाज की समस्याओं तथा उनके मुद्दों को सरकार के सामने रखने और उन्हें हल कराने के साथ ही समाज को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे. ये सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में महारथी रहे हैं. ऐसे में हमें इस समिति से अपने समाज को आगे बढ़ाने में भी सहयोग मिलेगा और साथ ही कांग्रेस पार्टी को भी मजबूती मिलेगी, क्योंकि ये सभी कहीं न कहीं कांग्रेस की विचारधारा से प्रेरित हैं.

समिति में रिटायर्ड आईएएस और पीसीएस शामिल

समिति के चेयरमैन ने कहा कि अभी भी अनुसूचित जाति के तमाम कर्मचारियों की समस्याओं को सरकार गंभीरता से नहीं लेती है. लेकिन अब इस समिति में रिटायर्ड आईएएस और पीसीएस शामिल हैं, तो इनकी बातों को सरकार गंभीरता से लेगी. उन्होंने कहा कि अन्य क्षेत्रों से भी समिति में पदाधिकारियों को शामिल किया गया है, जो अपने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को दूर करने में अहम भूमिका निभाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.