लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी और भाजपा को लेकर कांग्रेस का बयान सामने आया है. कांग्रेस का कहना है कि वसीम रिजवी और भाजपा मिलकर देश में सांप्रदायिक माहौल बनाना चाहती है, जो कि ठीक नहीं है. हमें गांधी और नेहरू की सोच को लेकर ही आगे बढ़ना चाहिए.
दरअसल, रिजवी ने दिल्ली में कर्बला इस्लामिक यूनिवर्सिटी खोले जाने पर कड़ा एतराज जताते हुए गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर जांच की मांग की है. जिसे लेकर कांग्रेस ने एतराज जताया है. कांग्रेस प्रवक्ता बृजेंद्र सिंह का कहना है कि वसीम रिजवी और भारतीय जनता पार्टी इस देश में कम्युनल माहौल बनाना चाहती हैं.
यह भी पढ़ें: PM मोदी ने कचरे से प्लास्टिक उठाने वाली महिलाओं से की मुलाकात
घृणा और ईर्ष्या की राजनीति से जिस तरह पाकिस्तान ने अपनी जनता को लगातार हिंदुस्तान के खिलाफ भड़काया है. उसका नतीजा है कि आज तबाही बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि ठीक ऐसे ही भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर वसीम रिजवी हमारे देश को बनाना चाहते हैं. जो किसी भी देश के लिए ठीक नहीं है.
यह भी पढ़ें: स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण में आया नया मोड़, 2 अलग-अलग वीडियो वायरल