लखनऊ: अगले माह 28 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस (Congress party foundation day) है. पार्टी अपने स्थापना दिवस पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़ी जनसभा आयोजित कर ताकत दिखाने की तैयारी में है. पार्टी के विश्वस्त सूत्रों की मानें तो अभी लखनऊ रैली की तिथि तय नहीं की गई है, लेकिन पार्टी अपने स्थापना दिवस पर प्रतिज्ञा महारैली आयोजित कर सकती है. वहीं, प्रदेशभर से करीब 10 लाख लोगों के लखनऊ रैली में शामिल होने की बात कही जा रही है. साथ ही इस रैली में राहुल गांधी के भी मौजूद रहने की संभावना (Rahul Gandhi may be present in the rally) जताई जा रही है. प्रियंका गांधी इसलिए पूरे प्रदेश में पहले से ही रैलियां और जनसभाएं कर रही हैं. जिससे लखनऊ में भारी संख्या में भीड़ जुट सके.
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की तैयारियों में तेजी से जुटी है. पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने नए कार्यकर्ताओं में उम्मीद जगाने के साथ ही उनमें जोश और उत्साह का संचार किया है. लगातार प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिज्ञा यात्रा रैली आयोजित कर प्रियंका गांधी जनता को कांग्रेस पार्टी की तरफ आकर्षित भी कर रही हैं. इतना ही नहीं उनकी रैलियों में काफी संख्या में भीड़ भी जुट रही है. जिससे पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी खासा उत्साहित हैं. उन्हें उम्मीद है कि लखनऊ में पार्टी की जो प्रतिज्ञा यात्रा महारैली होगी, उसमें जो भीड़ जुटाने का लक्ष्य तय किया जा रहा है वह जरूर पूरा होगा.
यहां पर हो चुकी है प्रतिज्ञा रैली
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (UP incharge Priyanka Gandhi Vadra) अब तक प्रदेश के कई जिलों में प्रतिज्ञा रैली को संबोधित कर चुकी हैं. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी शामिल है. इसके अलावा वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में भी सभा को संबोधित कर चुकी हैं. साथ ही बुंदेलखंड क्षेत्र के चित्रकूट और महोबा में भी प्रियंका जनसभा कर पार्टी के पक्ष में माहौल बना चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मिली धमकी मामले में 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली
दो को मुरादाबाद में रैली
वहीं, दो दिसंबर यानी कल प्रियंका की मुरादाबाद में जनसभा होनी है. इससे पहले भी मुरादाबाद में एक कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हो चुका है. हालांकि इसमें भी प्रियंका गांधी को शिरकत करना था, लेकिन उनकी तबीयत खराब हो गई थी. अब उन्होंने दो दिसंबर की तिथि प्रतिज्ञा रैली के लिए निर्धारित की है. मुरादाबाद में रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पहले से ही क्षेत्र में पहुंचकर जनसमर्थन जुटाने की कोशिश में जुट गए हैं.
लखनऊ की महारैली में शामिल होंगे राहुल !
लखनऊ में दिसंबर माह में होने वाली प्रतिज्ञा महारैली के लिए हालांकि अभी पार्टी ने कोई तिथि निर्धारित नहीं की है. लेकिन 28 दिसंबर को यह रैली आयोजित होने की उम्मीद जताई जा रही है. सूत्र बताते हैं कि ताकत दिखाने के लिए कांग्रेस पार्टी राजधानी में रैली आयोजित कर रही है. 10 लाख लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद जताई जा रही है. प्रियंका गांधी के अलावा राहुल गांधी भी प्रतिज्ञा महारैली को संबोधित करेंगे.
क्या कहते हैं कांग्रेस नेता
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सचिन रावत ने बतााया कि उत्तर प्रदेश में हमारी नेता प्रियंका गांधी का जनता पर जादू चल रहा है. जनता कांग्रेस पार्टी की तरफ आकर्षित हो रही है. प्रियंका गांधी को सुनने के लिए प्रतिज्ञा रैली में भारी संख्या में भीड़ जुट रही है. अभी तक वाराणसी, गोरखपुर, चित्रकूट और महोबा में रैलियों का आयोजन हो चुका है.
अब मुरादाबाद में रैली आयोजित होगी. इसमें भी भारी भीड़ जुटेगी. उन्होंने आगे कहा कि लखनऊ की प्रतिज्ञा यात्रा महारैली में बड़ी संख्या में भीड़ जुटेगी, क्योंकि जनमानस का समर्थन कांग्रेस पार्टी को भरपूर मिल रहा है. अभी इस महारैली की तिथि निर्धारित नहीं है, लेकिन कांग्रेस पार्टी की तैयारी पूरी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप