सोनभद्र: जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज के धर्मशाला चौराहे पर गैस की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर गुरूवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोलियम मंत्रालय का पुतला फूंका. साथ ही भाजपा सरकार को आम लोगों का विरोधी बताया कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है.
भाजपा सरकार महंगाई को रोकने में नाकाम रही है. इसकी वजह से आमजन को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा है. गैस आज सभी के उपयोग के लिए है, लेकिन इस तरीके से लगातार मूल्य वृद्धि करना सभी वर्ग के ऊपर प्रहार के बराबर है इसलिए हमारी मांग है कि सरकार बढ़े हुए मूल्य को वापस ले और पुरानी मूल्य में सभी को गैस सिलेंडर दिलवाए.
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से यह साबित होता है कि सरकार हर वर्ग की विरोधी है चाहे वह किसान हो, युवा, आम जनमानस या गरीब हो हम लोगों की मांग है गैस सिलेंडर की बढ़ी हुई कीमत वापस होनी चाहिए इसी को लेकर हम ने पेट्रोलियम मंत्रालय का पुतला फूंका है.
गोरखपुर: गोरखपुर में इस गैस बढ़ोतरी के विरोध में गुरूवार को समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गैस सिलेंडर को श्रद्धांजलि देते हुए उसे फूल माला चढ़ाए और उसकी आरती की.
रसोई गैस की कीमतों में तेल कंपनियों ने भारी बढ़ोतरी की है. कंपनियों ने गैर सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 149 रुपये की बढ़ोतरी की. गैस उपभोक्ताओं को अब घरेलू सिलेंडर लेने के लिए 925 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. ऐसे में आमलोगों के पॉकेट पर बड़ी मार पड़ी है. गैस उपभोक्ताओं को अब 776 रुपये के बजाय 925 रुपये चुकाने होंगे. कंपनी के द्वारा पांच सालों में सबसे बड़ी बढ़ोतरी में से ये एक है.
अगर जल्द से जल्द रसोई गैस के दाम कम नहीं हुए तो अब सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन और आंदोलन करने पर विवश होना पड़ेगा.
-आफताब अहमद, समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता