ETV Bharat / state

डेंगू को कंट्रोल करने के लिए नगर निगम ने झोंकी ताकत, कमिश्नर रौशन जैकब ने परखीं तैयारियां

राजधानी में डेंगू का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिसकी रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. सोमवार को लखनऊ कमिश्नर रोशन जैकब के नेतृत्व में नगर आयुक्त लखनऊ इंद्रजीत सिंह भी अपनी टीम के साथ लखनऊ के सबसे सेंसिटिव क्षेत्र फैजुल्लागंज पहुंचे. यहां दोनों अधिकारियों ने क्षेत्र की समस्याएं समझीं और बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलवाया. इस दौरान डेंगू मच्छर का लार्वा नष्ट करने के लिए फाॅगिंग भी कराई गई.

author img

By

Published : Nov 7, 2022, 3:45 PM IST

Updated : Nov 7, 2022, 4:30 PM IST

a
a

लखनऊ : राजधानी में डेंगू का संक्रमण (Dengue infection in the capital) तेजी से फैल रहा है. जिसकी रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. सोमवार को लखनऊ कमिश्नर रोशन जैकब के नेतृत्व में नगर आयुक्त लखनऊ इंद्रजीत सिंह भी अपनी टीम के साथ लखनऊ के सबसे सेंसिटिव क्षेत्र फैजुल्लागंज पहुंचे. यहां दोनों अधिकारियों ने क्षेत्र की समस्याएं समझीं और बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलवाया. इस दौरान डेंगू मच्छर का लार्वा नष्ट करने के लिए फाॅगिंग भी कराई गई.

सोमवार सुबह 6 बजे क्षेत्र के भ्रमण पर निकलीं लखनऊ कमिश्नर रोशन जैकब ने नगर निगम को समस्या की जड़ साफ सफाई कराने पर जोर देने की हिदायत दी. साथ ही क्षेत्र के लोगों को एहतियात बरतने के प्रति जागरूक किया. लोगों से बातचीत करते हुए रोशन जैकब ने कहा कि हमें डेंगू की समस्या से निजात पाना है. इसके लिए नगर निगम प्रयास कर रहा है, लेकिन आप लोगों भी अपने स्तर से कार्य करने की जरूरत है. हमें अपने घर में साफ सफाई रखने के साथ कूलर, गमले, टब में पानी इकट्ठा न होने देना है. डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है. अगर हम छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगे तो डेंगू से बचा जा सकता है.

जानकारी देते संवाददाता प्रशांत मिश्रा.




सुबह 6:00 बजे ही क्षेत्र में निकले इंद्रजीत सिंह नगर आयुक्त (Municipal Commissioner Lucknow Inderjit Singh) ने व्यापक स्तर पर फैजुल्लागंज क्षेत्र में साफ सफाई कराई. क्षेत्र की साफ सफाई के लिए व्यापक प्लान तैयार किया है. नगर आयुक्त ने ने बताया कि क्षेत्र में जलभराव की समस्या है. जिससे निपटने के लिए प्रबंध किए जा रहे हैं. आधुनिक मशीनों की मदद से क्षेत्र में जलभराव की समस्या को समाप्त किया जाएगा. ‌डेंगू की रोकथाम के लिए लगातार क्षेत्र में फागिंग कराई जा रही है. अभी पैनिक की स्थिति नहीं है. बस हमें कुछ बातों का ध्यान रखना घर में साफ-सफाई रखी जाए तो डेंगू से बचा जा सकता है.



भ्रमण के दौरान नगर आयुक्त को कई समस्याएं मिली हैं. जिनके निस्तारण के लिए निर्देश जारी किए गए. फैजुल्लागंज में अवैध रूप से प्लास्टिक की बोतलों का भंडारण करने वालों के खिलाफ नगर आयुक्त ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. क्षेत्र में एक बड़े से मैदान में भारी संख्या में प्लास्टिक की बोतल इकट्ठा कर बेचने का काम करता हुआ पाया गया है. जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए नगर निगम में संबंधित अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं.


इस दौरान लखनऊ कमिश्नर रौशन जैकब ने क्षेत्र में अवैध निर्माण पर चर्चा भी की. क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों ने सरकारी जमीनों यहां तक नालों पर कब्जा कर रखा है. जिसकी कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन प्रभावशाली व धमक होने के कारण इन लोगों पर कार्रवाई नहीं हो सकी. कमिश्नर व नगर आयुक्त के दौरे के दौरान इकट्ठा हुए क्षेत्र के लोगों ने समस्याएं बताईं. लोगों ने आरोप लगाया कि फैजुल्लागंज पर ध्यान नहीं दिया जाता है. पिछले अधिकारियों ने यहां पर कोई खास काम नहीं कराया.

यह भी पढ़ें : पानी की छोटी बोतल के उपयोग पर रोक, सवालों के घेरे में लखनऊ नगर निगम का फैसला

लखनऊ : राजधानी में डेंगू का संक्रमण (Dengue infection in the capital) तेजी से फैल रहा है. जिसकी रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. सोमवार को लखनऊ कमिश्नर रोशन जैकब के नेतृत्व में नगर आयुक्त लखनऊ इंद्रजीत सिंह भी अपनी टीम के साथ लखनऊ के सबसे सेंसिटिव क्षेत्र फैजुल्लागंज पहुंचे. यहां दोनों अधिकारियों ने क्षेत्र की समस्याएं समझीं और बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलवाया. इस दौरान डेंगू मच्छर का लार्वा नष्ट करने के लिए फाॅगिंग भी कराई गई.

सोमवार सुबह 6 बजे क्षेत्र के भ्रमण पर निकलीं लखनऊ कमिश्नर रोशन जैकब ने नगर निगम को समस्या की जड़ साफ सफाई कराने पर जोर देने की हिदायत दी. साथ ही क्षेत्र के लोगों को एहतियात बरतने के प्रति जागरूक किया. लोगों से बातचीत करते हुए रोशन जैकब ने कहा कि हमें डेंगू की समस्या से निजात पाना है. इसके लिए नगर निगम प्रयास कर रहा है, लेकिन आप लोगों भी अपने स्तर से कार्य करने की जरूरत है. हमें अपने घर में साफ सफाई रखने के साथ कूलर, गमले, टब में पानी इकट्ठा न होने देना है. डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है. अगर हम छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखेंगे तो डेंगू से बचा जा सकता है.

जानकारी देते संवाददाता प्रशांत मिश्रा.




सुबह 6:00 बजे ही क्षेत्र में निकले इंद्रजीत सिंह नगर आयुक्त (Municipal Commissioner Lucknow Inderjit Singh) ने व्यापक स्तर पर फैजुल्लागंज क्षेत्र में साफ सफाई कराई. क्षेत्र की साफ सफाई के लिए व्यापक प्लान तैयार किया है. नगर आयुक्त ने ने बताया कि क्षेत्र में जलभराव की समस्या है. जिससे निपटने के लिए प्रबंध किए जा रहे हैं. आधुनिक मशीनों की मदद से क्षेत्र में जलभराव की समस्या को समाप्त किया जाएगा. ‌डेंगू की रोकथाम के लिए लगातार क्षेत्र में फागिंग कराई जा रही है. अभी पैनिक की स्थिति नहीं है. बस हमें कुछ बातों का ध्यान रखना घर में साफ-सफाई रखी जाए तो डेंगू से बचा जा सकता है.



भ्रमण के दौरान नगर आयुक्त को कई समस्याएं मिली हैं. जिनके निस्तारण के लिए निर्देश जारी किए गए. फैजुल्लागंज में अवैध रूप से प्लास्टिक की बोतलों का भंडारण करने वालों के खिलाफ नगर आयुक्त ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. क्षेत्र में एक बड़े से मैदान में भारी संख्या में प्लास्टिक की बोतल इकट्ठा कर बेचने का काम करता हुआ पाया गया है. जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए नगर निगम में संबंधित अधिकारी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं.


इस दौरान लखनऊ कमिश्नर रौशन जैकब ने क्षेत्र में अवैध निर्माण पर चर्चा भी की. क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि क्षेत्र के प्रभावशाली लोगों ने सरकारी जमीनों यहां तक नालों पर कब्जा कर रखा है. जिसकी कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन प्रभावशाली व धमक होने के कारण इन लोगों पर कार्रवाई नहीं हो सकी. कमिश्नर व नगर आयुक्त के दौरे के दौरान इकट्ठा हुए क्षेत्र के लोगों ने समस्याएं बताईं. लोगों ने आरोप लगाया कि फैजुल्लागंज पर ध्यान नहीं दिया जाता है. पिछले अधिकारियों ने यहां पर कोई खास काम नहीं कराया.

यह भी पढ़ें : पानी की छोटी बोतल के उपयोग पर रोक, सवालों के घेरे में लखनऊ नगर निगम का फैसला

Last Updated : Nov 7, 2022, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.