ETV Bharat / state

कमिश्नर और डीएम ने धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों संग की बैठक, दिए दिशा-निर्देश - commissioner mukesh meshram

राजधानी लखनऊ में शनिवार को कमिश्नर मुकेश मेश्राम और डीएम अभिषेक प्रकाश ने कलेक्ट्रेट में धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस बैठक में मुख्यमंत्री की गाइडलाइंस को पालन कराने संबंधी फैसले लिए गए.

lucknow dm
धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक हुई.
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 7:46 PM IST

लखनऊः अनलॉक-1 के पहले चरण में सोमवार 8 जून से सभी धार्मिक स्थल खोले जाएंगे. इसके लिए सभी धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई का काम शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक स्थलों को खोले जाने से पहले गाइडलाइंस जारी कर दी हैं.

कलेक्ट्रेट में हुई बैठक
मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने डीएम अभिषेक प्रकाश की उपस्थिति में शनिवार को कलेक्ट्रेट में धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसमें मुख्यमंत्री की गाइडलाइंस को पालन कराने संबंधी फैसले लिए गए.

कंटेनमेंट जोन पर नहीं लागू होगा नियम
डीएम कार्यालय में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया कि शहर के जितने भी कंटेनमेंट जोन हैं, वहां किसी प्रकार की आवाजाही नहीं होगी. वहां के धार्मिक स्थल भी पूर्व की तरह बंद रहेंगे. वहीं बाकी शहर के सभी धार्मिक स्थल खोले जाएंगे.

ये हैं गाइडलाइंस

  1. सभी धार्मिक स्थलों के मेन गेट पर सैनिटाइजर का प्रयोग किया जाएगा. इसके अलावा थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करनी होगी.
  2. प्रत्येक धर्मस्थल के अंदर एक बार में सिर्फ पांच श्रद्धालुओं को जाने की परमिशन होगी.
  3. जिन श्रद्धालुओं में कोई भी लक्षण प्रदर्शित नहीं होगा, केवल उन्हें ही प्रवेश की अनुमति होगी.
  4. धार्मिक स्थलों में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य होगा
  5. धार्मिक स्थल के परिसर के अंदर किसी प्रकार की दुकानों, स्टॉल, कैफेटेरिया इत्यादि पर पाबंदी लगाई गई है.
  6. सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का कड़ाई से पालन करना होगा.
  7. लाइनों में लगे सभी व्यक्ति एक दूसरे से कम से कम 6 फीट की दूरी पर रहेंगे.
  8. धार्मिक स्थलों के अंदर मूर्तियों, पवित्र ग्रंथों आदि को स्पर्श करने की अनुमति नहीं होगी.
  9. धार्मिक स्थल के अंदर किसी प्रकार के प्रसाद वितरण अथवा पवित्र जल के छिड़काव आदि की अनुमति नहीं दी गई है.

बैठक में डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि सभी धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी लगाने और उन्हें चालू हालत में रखने के भी निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 28 विद्युत उपकेंद्रों का किया लोकार्पण

लखनऊः अनलॉक-1 के पहले चरण में सोमवार 8 जून से सभी धार्मिक स्थल खोले जाएंगे. इसके लिए सभी धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई का काम शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक स्थलों को खोले जाने से पहले गाइडलाइंस जारी कर दी हैं.

कलेक्ट्रेट में हुई बैठक
मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने डीएम अभिषेक प्रकाश की उपस्थिति में शनिवार को कलेक्ट्रेट में धार्मिक स्थलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इसमें मुख्यमंत्री की गाइडलाइंस को पालन कराने संबंधी फैसले लिए गए.

कंटेनमेंट जोन पर नहीं लागू होगा नियम
डीएम कार्यालय में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया कि शहर के जितने भी कंटेनमेंट जोन हैं, वहां किसी प्रकार की आवाजाही नहीं होगी. वहां के धार्मिक स्थल भी पूर्व की तरह बंद रहेंगे. वहीं बाकी शहर के सभी धार्मिक स्थल खोले जाएंगे.

ये हैं गाइडलाइंस

  1. सभी धार्मिक स्थलों के मेन गेट पर सैनिटाइजर का प्रयोग किया जाएगा. इसके अलावा थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करनी होगी.
  2. प्रत्येक धर्मस्थल के अंदर एक बार में सिर्फ पांच श्रद्धालुओं को जाने की परमिशन होगी.
  3. जिन श्रद्धालुओं में कोई भी लक्षण प्रदर्शित नहीं होगा, केवल उन्हें ही प्रवेश की अनुमति होगी.
  4. धार्मिक स्थलों में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य होगा
  5. धार्मिक स्थल के परिसर के अंदर किसी प्रकार की दुकानों, स्टॉल, कैफेटेरिया इत्यादि पर पाबंदी लगाई गई है.
  6. सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का कड़ाई से पालन करना होगा.
  7. लाइनों में लगे सभी व्यक्ति एक दूसरे से कम से कम 6 फीट की दूरी पर रहेंगे.
  8. धार्मिक स्थलों के अंदर मूर्तियों, पवित्र ग्रंथों आदि को स्पर्श करने की अनुमति नहीं होगी.
  9. धार्मिक स्थल के अंदर किसी प्रकार के प्रसाद वितरण अथवा पवित्र जल के छिड़काव आदि की अनुमति नहीं दी गई है.

बैठक में डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि सभी धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी लगाने और उन्हें चालू हालत में रखने के भी निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 28 विद्युत उपकेंद्रों का किया लोकार्पण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.