लखनऊ: पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के बाद मौसम ने अचानक करवट ली है. मैदानी क्षेत्रों में भी बूंदाबांदी और तेज बारिश हुई है, जिसके कारण लखनऊ में आज सुबह से ही बदली छाई हुई है. सर्द हवाएं चल रही हैं, जिस सर्दी का लोगों को इंतजार था वह अब लखनऊ में देखने को मिल रही है.
मौसम ने ली करवट
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता का कहना है कि आज बदली की वजह से मौसम में ठंडक ज्यादा देखने को मिल रही है, लेकिन आने वाले समय में बादल छट जाएंगे और मौसम साफ रहेगा. वहीं अब आने वाले दिनों में सुबह और शाम के तापमान में लगातार गिरावट आएगी, जिससे सर्दी अपना असर दिखाना शुरू कर देगी. वहीं बारिश की संभावनाओं के बारे में डॉ. जेपी गुप्ता का कहना है कि बारिश के आसार नहीं है और आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा तापमान में भी कुछ गिरावट आएगी.
इसे भी पढ़ें:- शाहजहांपुर में गिरे ओले, भीगे धान के बोरे, गन्ने की फसल को नुकसान