ETV Bharat / state

लखनऊ: सीएम योगी आज कुकरैल वन में पौधरोपण अभियान की करेंगे शुरूआत

author img

By

Published : Jul 5, 2020, 2:26 AM IST

सीएम योगी आज यानी 5 जुलाई को कुकरैल वन में मिशन पौधरोपण 2020 का शुभारंभ करेंगे. मिशन पौधरोपण में 201 से अधिक प्रजातियों के पौधे रोपे जाएंगे.

etv bharat
सीएम योगी.

लखनऊ: सीएम योगी आज यानी 5 जुलाई को कुकरैल वन में मिशन पौधरोपण 2020 का शुभारंभ करेंगे. इस मिशन में व्यापक जन सहभागिता और विभागीय समन्वय के माध्यम से प्रदेश में एक दिन में 25 करोड़ से अधिक पौधे रोपे जाएंगे. इसमें औषधीय, फलदार, पर्यावरणीय, छायादार और औद्योगिक प्रकाष्ठ की दृष्टि से महत्वपूर्ण 201 से अधिक प्रजातियों के पौधे रोपे जाएंगे.

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने जारी बयान में बताया कि मिशन पौधरोपण 2020 पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग समेत 26 राजकीय विभागों, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों, विद्यार्थियों, व्यापारियों के योगदान से संपन्न किया जाएगा. 25 करोड़ पौधों में से 10 करोड़ पौधों के रोपण के लिए वन विभाग ने 10053 स्थानों और अन्य 26 राजकीय विभागों ने 15 करोड़ पौधों के रोपण के लिए लगभग सात लाख स्थानों का चयन किया है. पौधरोपण वाले सभी स्थानों की जियो टैगिंग भी कराई जायेगी. वन विभाग की 1760 पौधशालाओं में लगभग 44.27 करोड़ पौधे, उद्यान विभाग की 142 पौधशालाओं में लगभग 84 लाख से अधिक और रेशम विभाग की 765 पौधशालाओं में लगभग 24 लाख से अधिक पौधे उपलब्ध हैं.

निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों में कंपोस्ट के क्रय की व्यवस्था

पौधरोपण अभियान कुपोषण निवारण, जैव विविधता संरक्षण, जीवामृत के उपयोग और गंगा व सहायक नदियों के किनारे पौधरोपण पर केंद्रित है. हर गांव के आवासीय परिसर में सहजन के पौधे का रोपण, औषधीय गुणों वाली प्रजातियों के पौधों के रोपण पर बल दिया जा रहा है. प्रत्येक जिले में विशिष्ट वाटिका वृक्षारोपण के अंतर्गत स्मृति वाटिका, पंचवटी, नवग्रह वाटिका, नक्षत्र वाटिका, हरिशंकरी वृक्ष का रोपण कराया जाएगा. विभाग की तरफ से पौधशाला एवं वृक्षारोपण के लिए निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों में कंपोस्ट के क्रय की व्यवस्था की गई है.

लखनऊ: सीएम योगी आज यानी 5 जुलाई को कुकरैल वन में मिशन पौधरोपण 2020 का शुभारंभ करेंगे. इस मिशन में व्यापक जन सहभागिता और विभागीय समन्वय के माध्यम से प्रदेश में एक दिन में 25 करोड़ से अधिक पौधे रोपे जाएंगे. इसमें औषधीय, फलदार, पर्यावरणीय, छायादार और औद्योगिक प्रकाष्ठ की दृष्टि से महत्वपूर्ण 201 से अधिक प्रजातियों के पौधे रोपे जाएंगे.

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने जारी बयान में बताया कि मिशन पौधरोपण 2020 पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग समेत 26 राजकीय विभागों, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों, विद्यार्थियों, व्यापारियों के योगदान से संपन्न किया जाएगा. 25 करोड़ पौधों में से 10 करोड़ पौधों के रोपण के लिए वन विभाग ने 10053 स्थानों और अन्य 26 राजकीय विभागों ने 15 करोड़ पौधों के रोपण के लिए लगभग सात लाख स्थानों का चयन किया है. पौधरोपण वाले सभी स्थानों की जियो टैगिंग भी कराई जायेगी. वन विभाग की 1760 पौधशालाओं में लगभग 44.27 करोड़ पौधे, उद्यान विभाग की 142 पौधशालाओं में लगभग 84 लाख से अधिक और रेशम विभाग की 765 पौधशालाओं में लगभग 24 लाख से अधिक पौधे उपलब्ध हैं.

निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों में कंपोस्ट के क्रय की व्यवस्था

पौधरोपण अभियान कुपोषण निवारण, जैव विविधता संरक्षण, जीवामृत के उपयोग और गंगा व सहायक नदियों के किनारे पौधरोपण पर केंद्रित है. हर गांव के आवासीय परिसर में सहजन के पौधे का रोपण, औषधीय गुणों वाली प्रजातियों के पौधों के रोपण पर बल दिया जा रहा है. प्रत्येक जिले में विशिष्ट वाटिका वृक्षारोपण के अंतर्गत स्मृति वाटिका, पंचवटी, नवग्रह वाटिका, नक्षत्र वाटिका, हरिशंकरी वृक्ष का रोपण कराया जाएगा. विभाग की तरफ से पौधशाला एवं वृक्षारोपण के लिए निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों में कंपोस्ट के क्रय की व्यवस्था की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.