लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 दिसंबर को 3209 नलकूप चालकों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि सीएम योगी अपने सरकारी आवास पर मिशन रोजगार के तहत सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के नवचयनित 3209 नलकूप चालकों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. इस अवसर पर नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों से मुख्यमंत्री वर्चुअल संवाद भी करेंगे. नलकूप चालकों का चयन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से किया गया है.
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि "राज्य सरकार नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराने के सभी प्रयास कर रही है. इसी क्रम में सरकारी भर्तियां भी की जा रही हैं.16 अक्टूबर को 31 हजार 227 और पांच दिसंबर को परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 36 हजार 590 नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है. विगत 23 अक्टूबर को माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के 3317 नवचयनित सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया. प्रदेश सरकार ने पारदर्शी एवं निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया को अपनाया है. इस सरकार में अबतक विभिन्न राजकीय सेवाओं में 3.5 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को नौकरियां दी गई हैं."