लखनऊः प्रवासी मजदूरों की घर वापसी की राजनीति में नफा नुकसान का दांव आजमा रही योगी सरकार ने मथुरा बॉर्डर पर फंसे हजारों मजदूरों को यूपी में प्रवेश की अनुमति नहीं दी. मुख्यमंत्री ने इस मामले में कांग्रेस पर नकारात्मक और ओछी राजनीति का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि औरैया में प्रवासी श्रमिकों की मौत के लिए जिम्मेदार एक ट्रक पंजाब से तथा दूसरा राजस्थान से आया था.
श्रेय की होड़ में मजदूर अधर में
दरअसल, प्रवासी श्रमिकों की मदद का श्रेय लेने की कोशिश में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच हजारों मजदूर फुटबॉल बनकर रह गए हैं. कांग्रेस का दावा है कि राजस्थान में फंसे यूपी के मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए उन्हें 600 बसों से भेजा गया है. बसों में सवार श्रमिक मथुरा में बॉर्डर पर खड़े हैं, लेकिन योगी सरकार उन्हें उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दे रही हैं. इस तरह बेकसूर मजदूर बार्डर पर कई घंटों से परेशान हैं.
बस रोकने के पर सीएम की प्रतिक्रिया
मथुरा बॉर्डर पर रविवार को पहुंचे श्रमिकों की बस को रोकने के बाद योगी सरकार ने शाम तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. देर शाम 8:30 बजे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस की निंदा करने वाला बयान जारी किया. लगातार कई ट्वीट के जरिए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार इस विश्वव्यापी कोरोना संकट के समय अपने प्रवासी कामगारों- श्रमिकों की सकुशल एवं सम्मानजनक वापसी का कार्य पूरी प्रतिबद्धता से कर रही है.
सीएम का ट्वीट-
-
इस वैश्विक महामारी के समय में कांग्रेस पार्टी द्वारा की जा रही नकारात्मक एवं कुटिल राजनीति की निन्दा होनी चाहिए।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) May 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
औरैया में प्रवासी श्रमिकों की मृत्यु के लिये जिम्मेदार एक ट्रक पंजाब से तथा दूसरा राजस्थान से आया था।
-मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी
">इस वैश्विक महामारी के समय में कांग्रेस पार्टी द्वारा की जा रही नकारात्मक एवं कुटिल राजनीति की निन्दा होनी चाहिए।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) May 17, 2020
औरैया में प्रवासी श्रमिकों की मृत्यु के लिये जिम्मेदार एक ट्रक पंजाब से तथा दूसरा राजस्थान से आया था।
-मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जीइस वैश्विक महामारी के समय में कांग्रेस पार्टी द्वारा की जा रही नकारात्मक एवं कुटिल राजनीति की निन्दा होनी चाहिए।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) May 17, 2020
औरैया में प्रवासी श्रमिकों की मृत्यु के लिये जिम्मेदार एक ट्रक पंजाब से तथा दूसरा राजस्थान से आया था।
-मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी
सीएम ने किया श्रमिकों की सम्मानजनक वापसी का दावा
राजस्थान पंजाब अथवा जो भी राज्य सरकार प्रवासी कामगारों-श्रमिकों की सूची उत्तर प्रदेश सरकार को उपलब्ध करवा रही है उस राज्य से उनकी सुरक्षित एवं सम्मानजनक वापसी के लिए श्रमिक एक्सप्रेस और अन्य सुरक्षित साधन लगाए गए हैं. प्रदेश सरकार ने 12000 यूपी रोडवेज की बसों और प्रत्येक जिले में जिलाधिकारी के स्तर पर 200 अतिरिक्त बसें प्रवासी कामगारों और श्रमिकों की सेवा में लगाई है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी की ओर से नकारात्मक एवं ओछी राजनीति की जा रही है. इसकी निंदा की जानी चाहिए.
प्रियंका ने मांगी अनुमति
इससे पहले प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे वीडियो संदेश में उन से अनुरोध किया है कि हजारों श्रमिक और कामगार उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर खड़े हैं, उन्हें घर जाने की अनुमति दी जाए.
राजनीति में मजदूरों की दुर्दशा
वहीं अब मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया के बाद मथुरा बॉर्डर पर खड़े हजारों श्रमिकों और कामगारों के घर पहुंचने की उम्मीद टूटती दिखाई दे रही है. भाजपा और कांग्रेस की मजदूरों के मसीहा बनने की होड़ में मजदूरों को कितनी यातना से गुजरना होगा यह तो भविष्य ही बताएगा, लेकिन इतना तय है कि दोनों बड़े राजनीतिक दलों ने मजदूरों को फुटबॉल बनाकर छोड़ दिया है.