ETV Bharat / state

पीएम के नेतृत्व में काशी ने देश-दुनिया में बनाई नई पहचान: सीएम योगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं. जहां बाबतपुर एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत हुआ. पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधे बीएचयू ग्राउंड पहुंचे. जहां मंच पर सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया. सीएम योगी ने कहा कि पीएम के नेतृत्व में काशी ने देश और दुनिया के सामने अपनी नई पहचान बनाई है.

सीएम योगी.
सीएम योगी.
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 11:54 AM IST

Updated : Jul 15, 2021, 12:43 PM IST

लखनऊ: पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. जहां बाबतपुर एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत हुआ. इस दौरान सीएम और गवर्नर के अलावा कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे. पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधे बीएचयू ग्राउंड पहुंचे. जहां मंच पर सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया.

मंच से क्या बोले सीएम योगी ?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम के नेतृत्व में काशी ने देश और दुनिया के सामने अपनी नई पहचान बनाई है. नई काशी ने आध्यात्मिक-सांस्कृतिक पहचान को साथ लेते हुए खुद को स्मार्ट काशी के रूप में प्रस्तुत किया है.

सीएम योगी ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से देश-दुनिया कोरोना से ग्रस्त है, इस वक्त में पीएम मोदी ने कुशल नेतृत्व दिया है. पिछले सात साल में काशी में 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजना पूरी हुई हैं, जबकि इतनी ही योजनाओं पर काम किया जा रहा है.

सीएम योगी ने कहा कि अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच प्रधानमंत्री ने वक्त-वक्त पर वाराणसी के लिए समय निकाला और यहां की अगुवाई की. उन्होंने बताया कि जिन बातों के लिए काशी तरसती थी. आज उन्हीं क्षेत्रों में काशी दुनिया के लिए प्रेरणा बन रही है.

काशी में पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी पहुंचकर 1500 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. पीएम के आगमन के लिए वाराणसी को भव्य तरीके से सजाया गया है.

इसे भी पढे़ं- पीएम मोदी के आगमन पर काशी में गजब का उत्साह, घाटों पर गाए जा रहे हैं वेलकम सॉन्ग

लखनऊ: पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. जहां बाबतपुर एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत हुआ. इस दौरान सीएम और गवर्नर के अलावा कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे. पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधे बीएचयू ग्राउंड पहुंचे. जहां मंच पर सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया.

मंच से क्या बोले सीएम योगी ?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम के नेतृत्व में काशी ने देश और दुनिया के सामने अपनी नई पहचान बनाई है. नई काशी ने आध्यात्मिक-सांस्कृतिक पहचान को साथ लेते हुए खुद को स्मार्ट काशी के रूप में प्रस्तुत किया है.

सीएम योगी ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से देश-दुनिया कोरोना से ग्रस्त है, इस वक्त में पीएम मोदी ने कुशल नेतृत्व दिया है. पिछले सात साल में काशी में 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजना पूरी हुई हैं, जबकि इतनी ही योजनाओं पर काम किया जा रहा है.

सीएम योगी ने कहा कि अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच प्रधानमंत्री ने वक्त-वक्त पर वाराणसी के लिए समय निकाला और यहां की अगुवाई की. उन्होंने बताया कि जिन बातों के लिए काशी तरसती थी. आज उन्हीं क्षेत्रों में काशी दुनिया के लिए प्रेरणा बन रही है.

काशी में पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी पहुंचकर 1500 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. पीएम के आगमन के लिए वाराणसी को भव्य तरीके से सजाया गया है.

इसे भी पढे़ं- पीएम मोदी के आगमन पर काशी में गजब का उत्साह, घाटों पर गाए जा रहे हैं वेलकम सॉन्ग

Last Updated : Jul 15, 2021, 12:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.