ETV Bharat / state

अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, भूमि पूजन की तैयारियों का लिया जायजा - अयोध्या की ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अयोध्या पहुंचे. उन्होंने रामलला का दर्शन करने के बाद भूमि पूजन और मंदिर निर्माण की तैयारियों की जानकारी ली. सीएम ने संतों और महंतों से भी मुलाकात की.

etv bharat
अयोध्या दौरे पर पहुंचे सीएम योगी.
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 6:32 PM IST

Updated : Jul 25, 2020, 6:54 PM IST

अयोध्या: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को अयोध्या दौरे पर पहुंचे. उन्होंने रामलला का दर्शन- पूजन कर श्री राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, सदस्य डॉ. अनिल मिश्र समेत सभी मुख्य पदाधिकारी मौजूद रहे. राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों की भी सीएम ने जानकारी ली.

सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी मंदिर में भी किया दर्शन पूजन किया और मंदिर के महंत राजू दास से भी मुलाकात की. हनुमानगढ़ी से वह श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्यशाला गए. उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए तराशे गए पत्थरों की सफाई और उपलब्धता का भी निरीक्षण किया. सीएम ने पीएम मोदी के भूमि पूजन के प्रस्ताविक कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा का भी जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया.

अयोध्या दौरे पर पहुंचे सीएम योगी.

सीएम दोपहर करीब डेढ़ बजे अयोध्या हवाई अड्डे पहुंचे, जहां से वह सीधे श्रीराम जन्मभूमि परिसर पहुंचे और वहां रामलला के दर्शन कर उनकी आरती की. इस दौरान ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र भी मौजूद रहे.

सीएम योगी के साथ प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी भी मौजूद रहे. मंदिर में उन्होंने पुजारियों से बात की. सीएम योगी को राम मंदिर का नक्शा दिखाया गया और निर्माण कार्य से जुड़ी तमाम जानकारियां दी गईं. जो लोग राम मंदिर के निर्माण का कार्य देख रहे हैं उनके लिए मंदिर परिसर में अस्थायी टेंट लगाए गए हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीएम योगी ने अधिकारियों से इस पर भी चर्चा कर जानकारी ली कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से किन बातों का ध्यान रखा जाएगा.

अयोध्या: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को अयोध्या दौरे पर पहुंचे. उन्होंने रामलला का दर्शन- पूजन कर श्री राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, सदस्य डॉ. अनिल मिश्र समेत सभी मुख्य पदाधिकारी मौजूद रहे. राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियों की भी सीएम ने जानकारी ली.

सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी मंदिर में भी किया दर्शन पूजन किया और मंदिर के महंत राजू दास से भी मुलाकात की. हनुमानगढ़ी से वह श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण कार्यशाला गए. उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए तराशे गए पत्थरों की सफाई और उपलब्धता का भी निरीक्षण किया. सीएम ने पीएम मोदी के भूमि पूजन के प्रस्ताविक कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा का भी जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया.

अयोध्या दौरे पर पहुंचे सीएम योगी.

सीएम दोपहर करीब डेढ़ बजे अयोध्या हवाई अड्डे पहुंचे, जहां से वह सीधे श्रीराम जन्मभूमि परिसर पहुंचे और वहां रामलला के दर्शन कर उनकी आरती की. इस दौरान ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र भी मौजूद रहे.

सीएम योगी के साथ प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी भी मौजूद रहे. मंदिर में उन्होंने पुजारियों से बात की. सीएम योगी को राम मंदिर का नक्शा दिखाया गया और निर्माण कार्य से जुड़ी तमाम जानकारियां दी गईं. जो लोग राम मंदिर के निर्माण का कार्य देख रहे हैं उनके लिए मंदिर परिसर में अस्थायी टेंट लगाए गए हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सीएम योगी ने अधिकारियों से इस पर भी चर्चा कर जानकारी ली कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से किन बातों का ध्यान रखा जाएगा.

Last Updated : Jul 25, 2020, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.