लखनऊ: जम्मू-कश्मीर में हुए आईईडी विस्फोट में आगरा निवासी सेना के जवान संतोष सिंह भदौरिया शहीद हो गए थे. उनकी शहादत पर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी है. सीएम योगी ने श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए शहीद जवान की पत्नी को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की है.
सीएम योगी ने शहीद के एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की घोषणा भी की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संतोष सिंह भदौरिया की शहादत को शत-शत नमन करते हुए उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.
देवरिया बस हादसे पर जताया दुख
इसके साथ ही सीएम योगी ने देवरिया में हुए बस हादसे पर शोक व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने मृत यात्रियों और घायलों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी घायलों को समुचित इलाज मुहैया कराया जाए.