लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग पर डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में डेंगू सहित मलेरिया, चिकनगुनिया, फाइलेरिया, काला-अजार तथा जापानी इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारियों से ग्रसित लोगों को नियंत्रित करने के लिए दस्तक अभियान चलाने के निर्देश दिए.
सीएम योगी ने 16 से 30 नवंबर तक दस्तक अभियान का चौथा चरण चलाने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को नगर विकास, ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, पंचायती राज, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा समेत अन्य संबंधित विभागों से अंतर विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए 16 से 30 नवंबर तक दस्तक अभियान का चौथा चरण चलाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग इस अभियान का नोडल विभाग होगा.
सीएम योगी ने कहा डेंगू से रोकथाम के विषय में जागरूक किया जाए
मुख्यमंत्री ने इस अभियान के तहत डेंगू सहित मच्छर जनित अन्य बीमारियों से प्रभावित जिलों में गांव-गांव में फागिंग करवाने के साथ-साथ एंटी लारवा अभियान चलाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इस अभियान में व्यापक जन सहयोग सुनिश्चित किया जाए. इस अभियान में जिला प्रशासन के साथ-साथ स्कूलों, कालेजों के प्रधा4नाचार्य, ग्राम प्रधानों तथा विद्यार्थियों का भी सहयोग सुनिश्चित किया जाए. साथ ही लोगों को डेंगू से रोकथाम के विषय में जागरूक किया जाए, ताकि डेंगू जैसी घातक बीमारी से लोगों के जीवन को बचाया जा सके.इसे भी पढ़ें-गन्ना किसानों का भुगतान न किया तो नीलाम होंगी चीनी मिलें- सीएम योगी