लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के एक दिन पहले यानी पहली अक्टूबर को सभी से एक घंटा स्वछता के लिए श्रमदान करने की अपील की है. 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़ा के तहत समस्त नगरीय निकायों में 154 घंटे का सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान की सफलता में स्वच्छ सारथी क्लब को विकसित कर विश्ववविद्यालयों और विद्यालयों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
सीएम योगी ने लोगों से श्रमदान से अपील कीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम राष्ट्रपिता बापू को उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर 'स्वच्छांजलि' देंगे. हर प्रदेशवासी अपने आसपास के परिवेश में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए श्रमदान अवश्य करे. नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. श्रमदान की सफलता के लिए शनिवार 30 सितम्बर को प्रदेश के सभी नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों, जिला पंचायतों की विशेष बैठक होंगी.
स्कूल के बच्चे निकालेंगे प्रभातफेरीः सभी बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों की प्रभातफेरी निकाली जाएगी. प्रभातफेरी के बाद बच्चे और स्कूल शिक्षक विद्यालय परिसर की साफ- सफाई करेंगे. बच्चों के लिए मिष्ठान्न आदि की व्यवस्था भी की जाएगी. जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, गैर सरकारी संगठनों, सामाजिक-सांस्कृतिक संगठनों, स्वयं सहायता समूहों, आरडब्ल्यूए, नागरिक संगठनों की सहभागिता होनी चाहिए. सभी जनपदीय नोडल अधिकारी इस दिवस को अपने प्रभार वाले जनपद में उपस्थित रहेंगे. 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयन्ती के दिन स्वच्छ्ता कर्मियों का सार्वजनिक सम्मान भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः PCS Officer Transfer : योगी की नाराजगी के बाद नोएडा अथॉरिटी से एक और पीसीएस हटाए गए