लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फर्रुखाबाद की घटना पर नजर बनाए हुए हैं. वह खुद इस घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसके अलावा अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी ओपी सिंह समेत शासन के अधिकारी भी इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं. लखनऊ से एटीएस की टीम रवाना कर दी गई है.
बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री का साफ निर्देश है कि इस मामले में ऐसा कोई भी कदम न उठाया जाए, जिससे बच्चों की जान को खतरा हो. मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस मामले को पूरी सावधानी से हैंडल किया जाए ताकि बच्चों को सकुशल इस मुसीबत से बाहर निकाला जा सके.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने फर्रुखाबाद की घटना को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी. इस बैठक में चीफ सेक्रेटरी, प्रिंसिपल सेक्रेटरी (होम), डीजीपी, एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर मौजूद रहे. सीएम ने इस मामले में डीएम और एसपी से भी बात की है.