लखनऊ: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ के बीकेटी विकास खंड के ग्राम कठवारा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. चिकित्सकों से उन्होंने ग्रामीणों क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली. कोरोना से ठीक हो चुके मरीज से भी मिकलर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली.
सीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
राजधानी लखनऊ के बीकेटी विकास खंड की ग्राम पंचायत कठवारा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे गए. उन्होंने ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. रवि राय से पूछा ये कौन सा अस्पताल है तो उन्होंने बताया ये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है चार बेड हैं. मुख्यमंत्री ने यहां पर ओपीडी, कोवड-19 वैक्सीनेशन की जानकारी ली. सुबह से अस्पताल आने वाले मरीजों की जानकारी के लिए रजिस्टर देखा 56 मरीज का विवरण दर्ज मिला. मुख्यमंत्री ने तीन लाभार्थियों मोहम्मद मुन्ना, मोहब्बत अली और कमला को आयुष्मान गोल्डेन कार्ड प्रदान किया. जिसके तहत लाभार्थी के परिवार का पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें-कोरोना की मार ने धोबी समुदाय की तोड़ी कमर, बढ़ी जीविका की चिंता
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री रमगढ़ा गांव पहुंचे. कोरोना से जंग जीत चुके किसान जगमोहन गोस्वामी से मिले और जानकारी ली. इस किसान की बेटी रूबी का आज विवाह भी है. उन्होंने गांव की निगरानी समिति की सदस्यों से कोविड की रोकथाम के लिए उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. मुख्यमंत्री के साथ सांसद कौशल किशोर, विधायक अविनाश त्रिवेदी भी मौजूद रहे.