लखनऊ: राजधानी स्थित राजभवन में बनाई गई भगवान धन्वंतरी की प्रतिमा का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनावरण किया. इस अवसर पर योगी सरकार के कई मंत्री और बड़े अधिकारी भी उपस्थित रहे.
पिछले दिनों राजधानी लखनऊ में भगवान धन्वंतरी की प्रतिमा की स्थापना राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की पहल पर कराई गई थी. इसके बाद आज उनकी जयंती के अवसर पर इस प्रतिमा का अनावरण किया गया. इसके साथ ही राजभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पौधारोपण किया और एक पुस्तिका का विमोचन भी किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी, मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी सहित कई अधिकारी व अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे.