ETV Bharat / state

सीएम योगी का निर्देश, मरीजों के परिजनों के साथ करें संवेदनशील व्यवहार - सीएम योगी ने टीम 9 के साथ की बैठक

कोरोना के संकट के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को टीम-9 के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों के परिजनों के साथ संवेदनशील व्यवहार किया जाए. सीएचसी और पीएचसी स्तर पर एंटीजन टेस्ट बढ़ाने की जरूरत है. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को काम करने के निर्देश दिए हैं.

सीएम योगी
सीएम योगी
author img

By

Published : May 1, 2021, 5:24 PM IST

Updated : May 1, 2021, 6:36 PM IST

लखनऊ : सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को टीम-9 के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि मरीज के परिजनों के साथ संवेदनशील व्यवहार किया जाए. हमारा सहयोगपूर्ण रवैया परिजन के लिए इस आपदाकाल में बड़ा संबल होगा. हेल्पलाइन में सेवाएं दे रहे कर्मचारियों को समुचित जानकारी दें.

यदि कोई व्यक्ति किसी मरीज के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की रीफिलिंग के लिए जा रहा है तो उसे यथासंभव सहयोग करें. उसे रोका न जाए. अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को दिन में कम से कम एक बार उनके मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी जरूर दी जाए. स्वास्थ्य मंत्री इस व्यवस्था को सुनिश्चित कराएं.

यूपी की रिकवरी दर में बढ़ोतरी

सीएम योगी ने कहा कि विगत 24 घंटे में प्रदेश में कोविड के 30 हजार 317 नए केस आए हैं. साथ ही 38 हजार 826 लोग स्वस्थ हुए. प्रदेश में संक्रमण कम हो रहा है जबकि रिकवरी बेहतर हो रही है. हमें इसी प्रकार टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की नीति को प्रभावी ढंग से लागू रखना होगा. यह बहुत जरूरी है कि प्रदेशवासी कोविड प्रोटोकॉल के नियमों को जीवनशैली का हिस्सा बनाएं.

चार करोड़ से अधिक जांच

सीएम ने कहा कि बीते 24 घंटों में प्रदेश में दो लाख 66 हजार 326 कोविड टेस्ट हुए हैं. अब तक उत्तर प्रदेश में 4.10 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं. यह देश के सभी राज्यों में की गई जांच आंकड़ों से बेहतर प्रदर्शन है. सीएचसी और पीएचसी स्तर पर एंटीजन टेस्ट बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को काम करने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें : सीएम योगी ने वर्चुअल माध्यम से गन्ना किसानों से किया संवाद

वैक्सीनेशन अभियान आज से शुरू

सीएम ने कहा कि आज से प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए कोविड टीकाकरण शुरू हो गया है. वैक्सीन वेस्टेज को न्यूनतम रखने के प्रयासों के मद्देनजर अधिक संक्रमण दर वाले सात जिलों में वैक्सीनेशन शुरू किया गया है. प्रदेश के कुल 85 केंद्रों पर 18-44 आयु वर्ग का टीकाकरण किया जा रहा है. इसे चरणबद्ध रूप से पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा. बता दें कि इसी के साथ प्रदेश में 2500 केंद्रों पर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण पहले से ही जारी है.

यूपी में होगा मैन पावर बैंक

सीएम योगी ने कहा कि बदलती परिस्थितियों के बीच हमें अस्पतालों में प्रशिक्षित मानव संसाधन की आवश्यकता होगी. ऐसे में फॉर्मर सर्विस मैन, सेवानिवृत्त चिकित्सक, आर्मी के रिटायर्ड लोग, अनुभवी पैरामेडिकल स्टाफ, मेडिकल-पैरामेडिकल के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की सेवाएं ली जानी चाहिए. मैन पावर बैंक बेहतर करने का प्रयास किया जाना चाहिए. यहां जैसी आवश्यकता हो, मानव संसाधन को उपलब्ध कराया जाए. सीएम योगी ने इस संबंध में चिकित्सा शिक्षामंत्री को निर्देशित किया है.

इसे भी पढ़ें : सीएम योगी की शानदार पहल, कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड

24 घंटे के भीतर सीएमओ की हो तैनाती

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के जिलों में वेंटिलेटर उपलब्ध हैं लेकिन प्रशिक्षित मानव संसाधन के अभाव में इनके क्रियाशील न होने की जानकारी मिली है. स्वास्थ्य विभाग ऐसे सभी अस्पतालों के लिए तत्काल एनेस्थेटिक व अन्य टेक्नीशियन भेजे. यह काम प्राथमिकता के साथ किया जाए. जिन जिलों में सीएमओ व सीएमएस के पद रिक्त हैं, वहां 24 घंटे के भीतर नियुक्ति की जाए.

रेमडेसिविर की आपूर्ति एवं वितरण स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी

सीएम ने कहा कि केंद्र की ओर से यूपी में रेमडेसिविर की प्रतिदिन 50 हजार वॉयल का नया आवंटन किया जा रहा है. यह नवीन आवंटन प्रदेश में रेमडेसिविर की आपूर्ति सुचारू रखने में बहुत उपयोगी होगी. स्वास्थ्य मंत्री इस जीवनरक्षक दवाओं की मांग और आपूर्ति के वितरण की स्वयं मॉनिटरिंग करेंगे. इसके साथ ही सीएम ने दवाओं की मांग, आपूर्ति और वितरण की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें : हेल्पलेस है सीएम हेल्पलाइन, तकनीकी खामी बताकर पल्ला झाड़ रहे वर्कर

आरएमएल में बढ़ेंगे 100 कोविड बेड

सीएम योगी ने लखनऊ के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में 100 कोविड बेड का विस्तार करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि केजीएमयू में कोविड मरीजों के लिए जल्द ही 150 बेड और उपलब्ध कराए जाएंगे. कैंसर हॉस्पिटल और डीआरडीओ की ओर से तैयार विशेष हॉस्पिटल भी बहुत जल्द क्रियाशील हो जाएगा. लखनऊ सहित सभी जिलों में कोविड बेडों की संख्या को बढ़ाया जाएगा. चिकित्सा शिक्षा मंत्री इसकी हर दिन मॉनिटरिंग करेंगे.

आगरा को आज मिला ऑक्सीजन प्लांट

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा रही है. मांग और आपूर्ति में संतुलन के लिए सभी जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं. जामनगर (गुजरात) दुर्गापुर, बरजोरा (पश्चिम बंगाल) राउरकेला से ऑक्सीजन की आपूर्ति कराई जा रही है. निजी अस्पतालों को सीधे भी आपूर्ति कराई जा रही है. कहा कि आगरा में आज नया ऑक्सीजन प्लांट प्रारंभ हो रहा है. सभी जिलों की स्थिति पर शासन स्तर से सीधी नजर रखी जानी चाहिए.

लखनऊ : सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को टीम-9 के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि मरीज के परिजनों के साथ संवेदनशील व्यवहार किया जाए. हमारा सहयोगपूर्ण रवैया परिजन के लिए इस आपदाकाल में बड़ा संबल होगा. हेल्पलाइन में सेवाएं दे रहे कर्मचारियों को समुचित जानकारी दें.

यदि कोई व्यक्ति किसी मरीज के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की रीफिलिंग के लिए जा रहा है तो उसे यथासंभव सहयोग करें. उसे रोका न जाए. अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को दिन में कम से कम एक बार उनके मरीज के स्वास्थ्य की जानकारी जरूर दी जाए. स्वास्थ्य मंत्री इस व्यवस्था को सुनिश्चित कराएं.

यूपी की रिकवरी दर में बढ़ोतरी

सीएम योगी ने कहा कि विगत 24 घंटे में प्रदेश में कोविड के 30 हजार 317 नए केस आए हैं. साथ ही 38 हजार 826 लोग स्वस्थ हुए. प्रदेश में संक्रमण कम हो रहा है जबकि रिकवरी बेहतर हो रही है. हमें इसी प्रकार टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की नीति को प्रभावी ढंग से लागू रखना होगा. यह बहुत जरूरी है कि प्रदेशवासी कोविड प्रोटोकॉल के नियमों को जीवनशैली का हिस्सा बनाएं.

चार करोड़ से अधिक जांच

सीएम ने कहा कि बीते 24 घंटों में प्रदेश में दो लाख 66 हजार 326 कोविड टेस्ट हुए हैं. अब तक उत्तर प्रदेश में 4.10 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं. यह देश के सभी राज्यों में की गई जांच आंकड़ों से बेहतर प्रदर्शन है. सीएचसी और पीएचसी स्तर पर एंटीजन टेस्ट बढ़ाने की जरूरत है. उन्होंने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग को काम करने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें : सीएम योगी ने वर्चुअल माध्यम से गन्ना किसानों से किया संवाद

वैक्सीनेशन अभियान आज से शुरू

सीएम ने कहा कि आज से प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए कोविड टीकाकरण शुरू हो गया है. वैक्सीन वेस्टेज को न्यूनतम रखने के प्रयासों के मद्देनजर अधिक संक्रमण दर वाले सात जिलों में वैक्सीनेशन शुरू किया गया है. प्रदेश के कुल 85 केंद्रों पर 18-44 आयु वर्ग का टीकाकरण किया जा रहा है. इसे चरणबद्ध रूप से पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा. बता दें कि इसी के साथ प्रदेश में 2500 केंद्रों पर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण पहले से ही जारी है.

यूपी में होगा मैन पावर बैंक

सीएम योगी ने कहा कि बदलती परिस्थितियों के बीच हमें अस्पतालों में प्रशिक्षित मानव संसाधन की आवश्यकता होगी. ऐसे में फॉर्मर सर्विस मैन, सेवानिवृत्त चिकित्सक, आर्मी के रिटायर्ड लोग, अनुभवी पैरामेडिकल स्टाफ, मेडिकल-पैरामेडिकल के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की सेवाएं ली जानी चाहिए. मैन पावर बैंक बेहतर करने का प्रयास किया जाना चाहिए. यहां जैसी आवश्यकता हो, मानव संसाधन को उपलब्ध कराया जाए. सीएम योगी ने इस संबंध में चिकित्सा शिक्षामंत्री को निर्देशित किया है.

इसे भी पढ़ें : सीएम योगी की शानदार पहल, कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड

24 घंटे के भीतर सीएमओ की हो तैनाती

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के जिलों में वेंटिलेटर उपलब्ध हैं लेकिन प्रशिक्षित मानव संसाधन के अभाव में इनके क्रियाशील न होने की जानकारी मिली है. स्वास्थ्य विभाग ऐसे सभी अस्पतालों के लिए तत्काल एनेस्थेटिक व अन्य टेक्नीशियन भेजे. यह काम प्राथमिकता के साथ किया जाए. जिन जिलों में सीएमओ व सीएमएस के पद रिक्त हैं, वहां 24 घंटे के भीतर नियुक्ति की जाए.

रेमडेसिविर की आपूर्ति एवं वितरण स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारी

सीएम ने कहा कि केंद्र की ओर से यूपी में रेमडेसिविर की प्रतिदिन 50 हजार वॉयल का नया आवंटन किया जा रहा है. यह नवीन आवंटन प्रदेश में रेमडेसिविर की आपूर्ति सुचारू रखने में बहुत उपयोगी होगी. स्वास्थ्य मंत्री इस जीवनरक्षक दवाओं की मांग और आपूर्ति के वितरण की स्वयं मॉनिटरिंग करेंगे. इसके साथ ही सीएम ने दवाओं की मांग, आपूर्ति और वितरण की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें : हेल्पलेस है सीएम हेल्पलाइन, तकनीकी खामी बताकर पल्ला झाड़ रहे वर्कर

आरएमएल में बढ़ेंगे 100 कोविड बेड

सीएम योगी ने लखनऊ के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में 100 कोविड बेड का विस्तार करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि केजीएमयू में कोविड मरीजों के लिए जल्द ही 150 बेड और उपलब्ध कराए जाएंगे. कैंसर हॉस्पिटल और डीआरडीओ की ओर से तैयार विशेष हॉस्पिटल भी बहुत जल्द क्रियाशील हो जाएगा. लखनऊ सहित सभी जिलों में कोविड बेडों की संख्या को बढ़ाया जाएगा. चिकित्सा शिक्षा मंत्री इसकी हर दिन मॉनिटरिंग करेंगे.

आगरा को आज मिला ऑक्सीजन प्लांट

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा रही है. मांग और आपूर्ति में संतुलन के लिए सभी जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं. जामनगर (गुजरात) दुर्गापुर, बरजोरा (पश्चिम बंगाल) राउरकेला से ऑक्सीजन की आपूर्ति कराई जा रही है. निजी अस्पतालों को सीधे भी आपूर्ति कराई जा रही है. कहा कि आगरा में आज नया ऑक्सीजन प्लांट प्रारंभ हो रहा है. सभी जिलों की स्थिति पर शासन स्तर से सीधी नजर रखी जानी चाहिए.

Last Updated : May 1, 2021, 6:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.