ETV Bharat / state

सीएम योगी ने 7 जिलों में बेड की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यूपी में कोराना संक्रमण को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने लखनऊ, मेरठ और वाराणसी समेत कई जिलों में कोविड-19 के बेडों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 7:23 PM IST

लखनऊ: कोरोना का संक्रमण बढ़ते देख राज्य सरकार ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से बचाव और उपचार की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए. साथ ही काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग और सर्विलांस सिस्टम की व्यवस्था को पूरी तरह से सक्रिय रखा जाए. उन्होंने काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग पर विशेष ध्यान देने की बात कही.

कोविड की हो रैंडम जांच
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक कोविड-19 की कोई कारगर दवा या वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो जाती तब तक सतर्कता ही बचाव है. उन्होंने कहा कि टीम-11 द्वारा पूरे समन्वय के साथ बेहतर परिणाम दिए गए हैं. कार्य की गति को आगे भी इसी प्रकार जारी रखा जाए. उन्होंने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश दिए हैं. कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम में इंटीग्रेटेड कमांड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कोविड-19 की मेडिकल टेस्टिंग रैंडम आधार पर किए जाने के भी निर्देश दिए हैं.

कोरोना वैक्सीन स्टोरेज सेंटर्स की हो कड़ी सुरक्षा
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वैक्सीन कोल्ड चेन को पल्स पोलियो वैक्सीन के लिए बनाई गई कोल्ड चेन की तर्ज पर तैयार किया जाए. साथ ही, कोराना वैक्सीन के लिए स्थापित किए जा रहे स्टोरेज सेन्टर्स की सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किये जाएं. बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव आरके तिवारी, औद्योगिक एवं अवस्थापना आयुक्त आलोक टंडन, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

लखनऊ: कोरोना का संक्रमण बढ़ते देख राज्य सरकार ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से बचाव और उपचार की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए. साथ ही काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग और सर्विलांस सिस्टम की व्यवस्था को पूरी तरह से सक्रिय रखा जाए. उन्होंने काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग पर विशेष ध्यान देने की बात कही.

कोविड की हो रैंडम जांच
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक कोविड-19 की कोई कारगर दवा या वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो जाती तब तक सतर्कता ही बचाव है. उन्होंने कहा कि टीम-11 द्वारा पूरे समन्वय के साथ बेहतर परिणाम दिए गए हैं. कार्य की गति को आगे भी इसी प्रकार जारी रखा जाए. उन्होंने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश दिए हैं. कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम में इंटीग्रेटेड कमांड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कोविड-19 की मेडिकल टेस्टिंग रैंडम आधार पर किए जाने के भी निर्देश दिए हैं.

कोरोना वैक्सीन स्टोरेज सेंटर्स की हो कड़ी सुरक्षा
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वैक्सीन कोल्ड चेन को पल्स पोलियो वैक्सीन के लिए बनाई गई कोल्ड चेन की तर्ज पर तैयार किया जाए. साथ ही, कोराना वैक्सीन के लिए स्थापित किए जा रहे स्टोरेज सेन्टर्स की सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किये जाएं. बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव आरके तिवारी, औद्योगिक एवं अवस्थापना आयुक्त आलोक टंडन, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.