ऋषिकेश: मंगलवार सुबह ऋषिकेश के फूलचट्टी स्थित गंगाघाट पर सीएम योगी के पिता का अंतिम संस्कार किया गया. सीएम योगी के बड़े भाई मानवेन्द्र सिंह बिष्ट ने नम आंखों से पिता को मुखाग्नि दी. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और योग गुरु बाबा रामदेव घाट पर मौजूद रहे.
बता दें बीते रोज दिल्ली के एम्स में योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन हो गया था. जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से उनके पैतृक गांव पंचूर लाया गया. जहां उनके पार्थिव शरीर को दर्शनार्थ रखा गया. जिसके बाद सोमवार सुबह ऋषिकेश के फूलचट्टी स्थित गंगाघाट पर उनका अंतिम संस्कार किया.
इस दौरान उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के ओएसडी राजभूषण सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत,योग गुरु बाबा रामदेव, परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती, पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत, भजापा संगठन मंत्री अजय कुमार, बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट और राज्यमंत्री भगत राम कोठारी ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
अंतिम संस्कार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन का ध्यान रखते हुए घाट पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनीती की गई थी. प्रशासन ने अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोगों को ही शामिल रहने की अनुमति दी थी.
आनंद सिंह बिष्ट का सोमवार को दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया था और वो काफी समय से बीमार चल रहे थे. सोमवार शाम को उनका पार्थिव शरीर सीएम योगी के पैतृक गांव यमकेश्वर ब्लॉक में स्थित पंचूर गांव लाया गया था.
पढ़ें- बदरी-केदार धाम के इतिहास में पहली बार 15 दिन लेट खुलेंगे कपाट, जानें बड़ी वजह
आनंद सिंह बिष्ट वन विभाग में रेंजर के पद पर रहे थे. सेवा से रिटायर होने के बाद उन्होंने ट्रांसपोर्ट का संचालन भी किया था. आनंद बिष्ट गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय विठ्यनी यमकेश्वर के संस्थापक अध्यक्ष रहे थे.