लखनऊ: राजभवन लखनऊ में पांचवें योग समारोह का आयोजन किया गया. राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पांडेय, लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया सहित तमाम वीवीआईपी योग समारोह में शामिल रहे और योगासन किया.
- राजभवन लखनऊ में योगाभ्यास समारोह का आयोजन किया गया.
- यह योगासन समारोह लगभग 6:30 बजे आयोजित हुआ.
- हर आयु वर्ग के लोग समारोह में शामिल हुए और तमाम लोगों ने आसन किए.
- योगाभ्यास समारोह में शामिल होने के लिए सुबह से ही लोग आना शुरू कर दिए थे.
- राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सरकार के तमाम वरिष्ठ अधिकारी और अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष भी शामिल रहे.
योग हमें निरोग बनाता है और हम सब को यह करना चाहिए. इसे करने से स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक रहता है और आज इसका आयोजन किया गया.
डॉ. दिनेश शर्मा, उप मुख्यमंत्री, यूपी