ETV Bharat / state

पिता के निधन की खबर से भी कमजोर नहीं पड़े सीएम योगी, कोरोना से लड़ाई में करते रहे मीटिंग - सीएम योगी के पिता का निधन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. खबर मिलने के दौरान सीएम योगी टीम-11 के प्रमुख अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे थे, लेकिन उन्होंने इस घड़ी में भी चेहरे पर दु:ख नहीं प्रकट होने दिया.

lucknow latest news
सीएम योगी के पिता का दिल्ली एम्स में निधन
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 1:16 PM IST

Updated : Apr 20, 2020, 1:52 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक बार फिर साबित कर दिया कि उनके लिए व्यक्तिगत जीवन से बड़ा महत्व प्रदेश की जनता के प्रति उनके कर्तव्यों का है. पिता के निधन की सूचना मिली तो उस वक्त सीएम योगी सरकारी आवास कालिदास मार्ग पर शासन के उच्चाधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे थे. कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए गठित टीम-11 के प्रमुख अधिकारियों के साथ मीटिंग कर सीएम योगी इसको लेकर यह रणनीति तैयार कर रहे थे कि प्रदेश की जनता को कोरोना संक्रमण से कैसे बचाया जाए.

वहीं जब इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के पास करीब 11:00 बजे फोन आया तो जानकारी होने पर भी उन्होंने मीटिंग में इस बात का जिक्र नहीं किया. वहां मौजूद सूत्रों का कहना है कि उन्होंने पिता के निधन के शोक को चेहरे पर भी प्रकट नहीं होने दिया. मुख्यमंत्री के पिता के निधन की सूचना अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के माध्यम से मिली.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी के पिता का दिल्ली एम्स में निधन

सीएम योगी के पिता पिछले दिनों बीमारी के चलते दिल्ली के एम्स में भर्ती हुए थे लेकिन कोरोना संकटकाल में व्यस्तताओं के बीच सीएम योगी उनसे मिलने तक नहीं जा सके. योगी आदित्यनाथ इस समय कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दिन रात एक कर काम कर रहे हैं. लगातार शासन के उच्चाधिकारियों से लेकर जिलाधिकारियों तक से मीटिंग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता से भी लॉकडाउन के अनुपालन करने की अपील कर रहे हैं ताकि प्रदेश की जनता की जान जोखिम में न पड़े.

ये भी पढ़ें- भारत में लॉकडाउन : कई राज्यों में आज से आंशिक राहत, जानें कहां-कहां मिली है छूट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 89 वर्षीय पिता आनंद सिंह विष्ट दिल्ली के एम्स में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था. सोमवार की सुबह 10:44 बजे उनका निधन हो गया. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार शलभ मणि त्रिपाठी डॉ. रहीस सिंह समेत अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेताओं और योगी सरकार के मंत्रियों ने भी इस दु:ख की घड़ी में शोक संवेदना व्यक्त की है.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक बार फिर साबित कर दिया कि उनके लिए व्यक्तिगत जीवन से बड़ा महत्व प्रदेश की जनता के प्रति उनके कर्तव्यों का है. पिता के निधन की सूचना मिली तो उस वक्त सीएम योगी सरकारी आवास कालिदास मार्ग पर शासन के उच्चाधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे थे. कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए गठित टीम-11 के प्रमुख अधिकारियों के साथ मीटिंग कर सीएम योगी इसको लेकर यह रणनीति तैयार कर रहे थे कि प्रदेश की जनता को कोरोना संक्रमण से कैसे बचाया जाए.

वहीं जब इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के पास करीब 11:00 बजे फोन आया तो जानकारी होने पर भी उन्होंने मीटिंग में इस बात का जिक्र नहीं किया. वहां मौजूद सूत्रों का कहना है कि उन्होंने पिता के निधन के शोक को चेहरे पर भी प्रकट नहीं होने दिया. मुख्यमंत्री के पिता के निधन की सूचना अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के माध्यम से मिली.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी के पिता का दिल्ली एम्स में निधन

सीएम योगी के पिता पिछले दिनों बीमारी के चलते दिल्ली के एम्स में भर्ती हुए थे लेकिन कोरोना संकटकाल में व्यस्तताओं के बीच सीएम योगी उनसे मिलने तक नहीं जा सके. योगी आदित्यनाथ इस समय कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दिन रात एक कर काम कर रहे हैं. लगातार शासन के उच्चाधिकारियों से लेकर जिलाधिकारियों तक से मीटिंग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता से भी लॉकडाउन के अनुपालन करने की अपील कर रहे हैं ताकि प्रदेश की जनता की जान जोखिम में न पड़े.

ये भी पढ़ें- भारत में लॉकडाउन : कई राज्यों में आज से आंशिक राहत, जानें कहां-कहां मिली है छूट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 89 वर्षीय पिता आनंद सिंह विष्ट दिल्ली के एम्स में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था. सोमवार की सुबह 10:44 बजे उनका निधन हो गया. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार शलभ मणि त्रिपाठी डॉ. रहीस सिंह समेत अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेताओं और योगी सरकार के मंत्रियों ने भी इस दु:ख की घड़ी में शोक संवेदना व्यक्त की है.

Last Updated : Apr 20, 2020, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.