ETV Bharat / state

सीएम योगी की सौगात, 4 लाख युवाओं को देंगे रोजगार - cm yogi claims to give 4 lakhs jobs

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चार साल में प्रदेश के चार लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए गंभीर है.

सीएम योगी.
सीएम योगी.
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 4:56 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने चार साल में प्रदेश के चार लाख युवाओं को रोजगार देने का दावा किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि सरकार युवाओं को रोजगार देने के प्रति गंभीर है. इसके लिए कार्य योजना तैयार करने के अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए गए हैं. सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए बाकायदा एक शासनादेश भी जारी कर दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय को केन्द्र बनाकर कार्रवाई संचालित की जाए.

सीएम योगी ने दिए निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिला सेवायोजन अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित कर जनपद में रोजगार उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के भी निर्देश दिए हैं. इसके अलावा प्रत्येक जनपद में रोजगार की उपलब्धता के संबंध में डाटाबेस तैयार करने और सभी जनपदों का रोजगार प्लान बनाने को भी कहा गया है. विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के संबंध में एक वेबसाइट भी विकसित किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं. सीएम ने कहा कि इस वेबसाइट पर रोजगार के अवसरों की उपलब्धता की जानकारी के साथ-साथ आवेदन का विकल्प भी होना चाहिए.

ये विभाग करते हैं रोजगार सृजन
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में रोजगार, स्वंरोजगार कौशल प्रशिक्षण और अप्रेंटिसशिप के माध्यम से रोजगार और स्वंरोजगार के विशेष अवसर सृजित किए हैं. प्रदेश सरकार ने 5 दिसंबर से मिशन रोजगार के नाम से एक विशेष अभियान चलाया है. मुख्य सचिव आरके तिवारी ने बताया कि प्रदेश में मिशन रोजगार के तहत कुल 16 विभाग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगारओं का सृजन करते हैं. इनमें अतिरिक्त ऊर्जा विभाग, एग्रीकल्चर विभाग, पशुधन दुग्ध विकास एवं मत्स्य विभाग, टेक्सटाइल विभाग, हॉर्टिकल्चर एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, आवास विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम व निर्यात प्रोत्साहन विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्राम विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, शहरी विकास विभाग, महिला कल्याण बाल विकास विभाग, खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग शामिल हैं.

इसे भी पढे़ं- सीएम योगी ने किसान मेले का किया उद्घाटन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने चार साल में प्रदेश के चार लाख युवाओं को रोजगार देने का दावा किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है कि सरकार युवाओं को रोजगार देने के प्रति गंभीर है. इसके लिए कार्य योजना तैयार करने के अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए गए हैं. सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए बाकायदा एक शासनादेश भी जारी कर दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय को केन्द्र बनाकर कार्रवाई संचालित की जाए.

सीएम योगी ने दिए निर्देश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिला सेवायोजन अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित कर जनपद में रोजगार उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के भी निर्देश दिए हैं. इसके अलावा प्रत्येक जनपद में रोजगार की उपलब्धता के संबंध में डाटाबेस तैयार करने और सभी जनपदों का रोजगार प्लान बनाने को भी कहा गया है. विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के संबंध में एक वेबसाइट भी विकसित किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं. सीएम ने कहा कि इस वेबसाइट पर रोजगार के अवसरों की उपलब्धता की जानकारी के साथ-साथ आवेदन का विकल्प भी होना चाहिए.

ये विभाग करते हैं रोजगार सृजन
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में रोजगार, स्वंरोजगार कौशल प्रशिक्षण और अप्रेंटिसशिप के माध्यम से रोजगार और स्वंरोजगार के विशेष अवसर सृजित किए हैं. प्रदेश सरकार ने 5 दिसंबर से मिशन रोजगार के नाम से एक विशेष अभियान चलाया है. मुख्य सचिव आरके तिवारी ने बताया कि प्रदेश में मिशन रोजगार के तहत कुल 16 विभाग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगारओं का सृजन करते हैं. इनमें अतिरिक्त ऊर्जा विभाग, एग्रीकल्चर विभाग, पशुधन दुग्ध विकास एवं मत्स्य विभाग, टेक्सटाइल विभाग, हॉर्टिकल्चर एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, आवास विभाग, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम व निर्यात प्रोत्साहन विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्राम विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, शहरी विकास विभाग, महिला कल्याण बाल विकास विभाग, खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग शामिल हैं.

इसे भी पढे़ं- सीएम योगी ने किसान मेले का किया उद्घाटन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.