लखनऊ: प्रदेश में फीस प्रतिपूर्ति और छात्रवृत्ति में हो रही गड़बड़ियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी सख्त नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई है. साथ ही उन्होंने विभाग से इस संबंध में रिपोर्ट तलब की है.
पिछली सरकारों में फीस प्रतिपूर्ति में तमाम गड़बड़ियां सामने आई थीं. हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सख्त हैं. वह नहीं चाहते कि पिछड़ा या दलित समाज के छात्रों को किसी भी स्तर पर परेशानी हो. उन्होंने जांच रिपोर्ट तलब की है. गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं.
-सिद्धार्थ नाथ सिंह, प्रवक्ता
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में लगा सीएम योगी का जनता दरबार, सुनी लोगों की समस्याएं