लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीजीआई में भर्ती होंगे. इसके लिए पीजीआई में पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. वहीं, संस्थान में अलर्ट जारी किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, इसके बाद वह होम आइसोलेशन में चले गए. वहीं, गुरुवार को तबीयत असहज होने पर सीएम को भर्ती कराए जाने के लिए पीजीआई की इमरजेंसी में पंजीकरण कराया गया है. इसके साथ ही संस्थान की सेवाएं अलर्ट कर दी गई हैं. सीएम को प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया जाएगा. सीएम के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए डॉक्टरों की टीम तैयार की गई है.
यह भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमित