ETV Bharat / state

गुजरात में चला सीएम योगी आदित्यनाथ का जादू, जहां की जनसभा वहां मिली भाजपा को जीत - भाजपा को जीत

योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुजरात विधानसभा चुनाव में 25 सीटों पर जनसभा और रोड शो किया था. इनमें से 12 पर विपक्षी दलों का कब्जा था, लेकिन योगी आदित्यनाथ ने यहां के मतदाताओं से साथ मांगा तो गुजरात में 8 सीटों पर कमल खिलाया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 8:09 PM IST

लखनऊ : योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुजरात विधानसभा चुनाव में 25 सीटों पर जनसभा और रोड शो किया था. इनमें से 12 पर विपक्षी दलों का कब्जा था, लेकिन योगी आदित्यनाथ ने यहां के मतदाताओं से साथ मांगा तो गुजरात में 8 सीटों पर कमल खिलाया. योगी आदित्यनाथ ने जिन 3 सीटों पर रोड शो किया उन पर भाजपा का कमल खिला.

योगी आदित्यनाथ ने गुजरात विधानसभा चुनाव में 3 सीटों (गोधरा, वीरमगाम और वारछा रोड) पर उत्तर प्रदेश के मुखिया ने रोड शो किया था. वीरमगाम में हार्दिक पटेल 51707 वोट से जीतने में सफल रहे, वहीं वारछा रोड से भाजपा के किशोर कुमार 16834 और गोधरा से सीके राउल ने 35198 वोट से फिर कमल खिलाया.

योगी आदित्यनाथ ने जिन सीटों पर प्रचार किया, उनमें से 10 पर कांग्रेस, 1 पर निर्दल और 1 पर भारतीय ट्राइबल पार्टी का कब्जा था. इनमें से 8 सीटें भारतीय जनता पार्टी ने जीतकर विपक्ष की उम्मीदों को धराशायी कर दिया. यूपी के सीएम के आह्वान को पीएम के गृह राज्य की जनता ने माथे पर लगा लिया. भारतीय ट्राइबल पार्टी के कब्जे वाली झागडिया सीट पर भाजपा के रितेश भाई बसावा ने 23500 वोट से जीत दर्ज की.

इन सीटों पर जीती

चोर्यासी - संदीप भाई देसाई-186418 वोट
दभोई- शैलेश भाई-20476 वोट
धांधुका-कालू भाई डाभी-34326 वोट (पहले कांग्रेस)
धरांगधरा-प्रकाश भाई वरमोरा-32973 वोट (पहले कांग्रेस)
द्वारका-पबूभा मानेक-5327 वोट
झांगडिया-रितेश भाई बसावा-23500 वोट (पहले भारतीय ट्राइबल पार्टी)
महमेदाबाद-अर्जुन सिंह-45604 वोट
रापर-वीरेंद्र सिंह जडेजा-577 (पहले कांग्रेस)
संखेड़ा-अभि सिंह ताडवी-30674
सांवरकुंडला-महेश भाई-3492 (पहले कांग्रेस)
उमरेठ-गोविंद सिंह परमार-26717
वारछा रोड-किशोर कुमार-16834
वीरमगाम-हार्दिक पटेल-51707 (पहले कांग्रेस)
वांकानेर-जितेंद्र कांतिलाल सोमानी-19955 (पहले कांग्रेस)
महिधा-संजय सिंह-25689 (पहले कांग्रेस)
गोधरा-सीके राउल-35198
धोलका-किरीट सिंह डाभी-13405

यह भी पढ़ें : सभी जिलों में कांग्रेस रविवार से निकालेगी भारत जोड़ो यात्रा, 12 को लखनऊ में निकलेगी

लखनऊ : योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुजरात विधानसभा चुनाव में 25 सीटों पर जनसभा और रोड शो किया था. इनमें से 12 पर विपक्षी दलों का कब्जा था, लेकिन योगी आदित्यनाथ ने यहां के मतदाताओं से साथ मांगा तो गुजरात में 8 सीटों पर कमल खिलाया. योगी आदित्यनाथ ने जिन 3 सीटों पर रोड शो किया उन पर भाजपा का कमल खिला.

योगी आदित्यनाथ ने गुजरात विधानसभा चुनाव में 3 सीटों (गोधरा, वीरमगाम और वारछा रोड) पर उत्तर प्रदेश के मुखिया ने रोड शो किया था. वीरमगाम में हार्दिक पटेल 51707 वोट से जीतने में सफल रहे, वहीं वारछा रोड से भाजपा के किशोर कुमार 16834 और गोधरा से सीके राउल ने 35198 वोट से फिर कमल खिलाया.

योगी आदित्यनाथ ने जिन सीटों पर प्रचार किया, उनमें से 10 पर कांग्रेस, 1 पर निर्दल और 1 पर भारतीय ट्राइबल पार्टी का कब्जा था. इनमें से 8 सीटें भारतीय जनता पार्टी ने जीतकर विपक्ष की उम्मीदों को धराशायी कर दिया. यूपी के सीएम के आह्वान को पीएम के गृह राज्य की जनता ने माथे पर लगा लिया. भारतीय ट्राइबल पार्टी के कब्जे वाली झागडिया सीट पर भाजपा के रितेश भाई बसावा ने 23500 वोट से जीत दर्ज की.

इन सीटों पर जीती

चोर्यासी - संदीप भाई देसाई-186418 वोट
दभोई- शैलेश भाई-20476 वोट
धांधुका-कालू भाई डाभी-34326 वोट (पहले कांग्रेस)
धरांगधरा-प्रकाश भाई वरमोरा-32973 वोट (पहले कांग्रेस)
द्वारका-पबूभा मानेक-5327 वोट
झांगडिया-रितेश भाई बसावा-23500 वोट (पहले भारतीय ट्राइबल पार्टी)
महमेदाबाद-अर्जुन सिंह-45604 वोट
रापर-वीरेंद्र सिंह जडेजा-577 (पहले कांग्रेस)
संखेड़ा-अभि सिंह ताडवी-30674
सांवरकुंडला-महेश भाई-3492 (पहले कांग्रेस)
उमरेठ-गोविंद सिंह परमार-26717
वारछा रोड-किशोर कुमार-16834
वीरमगाम-हार्दिक पटेल-51707 (पहले कांग्रेस)
वांकानेर-जितेंद्र कांतिलाल सोमानी-19955 (पहले कांग्रेस)
महिधा-संजय सिंह-25689 (पहले कांग्रेस)
गोधरा-सीके राउल-35198
धोलका-किरीट सिंह डाभी-13405

यह भी पढ़ें : सभी जिलों में कांग्रेस रविवार से निकालेगी भारत जोड़ो यात्रा, 12 को लखनऊ में निकलेगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.