लखनऊः सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को वैक्सीनेशन अभियान का निरीक्षण करने निकले. उन्होंने कहा कि 15 जून से स्ट्रीट वेंडर, रिक्शा चालक, ऑटो ड्राइवर आदि के लिए के लिए भी अलग से बूथ बनाकर वैक्सीन लगाई जाएगी. इससे लोगों में संक्रमण के खतरे को टाला जा सकेगा.
युवाओं के लिए 21 सौ बूथ
मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. अब पूरे प्रदेश में 18 से 44 साल के लोगों को डोज लगनी शुरू हो गई है. युवाओं के लिए 21 सौ, 45 साल से ऊपर के लिए 45 सौ अभिभावक स्पेशल के लिए 2 सौ बूथ बनाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- विश्वनाथ कॉरिडोर में बड़ा हादसा, 2 की मौत, कई घायल
'बच्चों से बोले अरे तुम तो 18 के नहीं हो'
मेगा कैम्प में कई अभिभावक बच्चों के लेकर वैक्सीन लगवाने पहुंचे थे. इस दौरान सीएम की नजर गुंजन श्रीवास्तव के छोटे बच्चों पर पड़ी. उन्होंने बच्चों से कहा कि अरे तुम लोग यहां कैसे. बच्चे बोले वैक्सीन लगवाने आये हैं. सीएम बोले, तुम 18 साल के कहां हो. ये देखकर सब हंसने लगे. बच्चे बोले मम्मी-पापा को टीका लगवाने आये हैं.