ETV Bharat / state

विधान परिषद सदस्यों के विदाई समारोह में बोले योगी, विधायिका को बनाना होगा शक्तिशाली - lucknow

उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 11 सदस्यों का कार्यकाल 30 जनवरी 2021 को समाप्त हो रहा है. कार्यकाल समाप्त होने से पहले शुक्रवार को विधान परिषद में इन सभी सेवानिवृत्त हो रहे सदस्यों का विदाई समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद के सदस्यों को संबोधित किया.

CM Yogi addressed farewell ceremony
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 3:40 PM IST

लखनऊ: यूपी विधान परिषद के 11 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने पर शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य रूप से उपस्थित रहे. समारोह में विधान महिला परिषद के सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान किया गया और परिषद के सदस्य रहे ओम प्रकाश शर्मा के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

सदस्यों की होती है उच्च सदन को ताकतवर बनाने की जिम्मेदारी
समारोह के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री विधायिका के शक्तिशाली होने और उसे समर्थ बनाने में सबसे बड़ी भूमिका यहां आने वाले माननीय सदस्यों की है. इन माननीय सदस्यों के संवाद से ही इसे ताकत प्राप्त होती है. सदस्य अपने संवाद को माध्यम बनाकर अपनी बातों को सहजता और सरलता के साथ सदन में रखते हैं. सीएम ने कहा कि हमें अगर लोकतंत्र की गरिमा की रक्षा करनी है तो विधायिका की रक्षा करनी होगी और इसे शक्तिशाली भी बनाना पड़ेगा. लोकतंत्र का आधार विधायिका है और एक सशक्त और समर्थ विधायिका ही लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत बनाती है.


इन महान विभूतियों ने विधान परिषद को सुशोभित किया
सीएम ने कहा, "इस विधान परिषद के उच्च सदन ने सदैव विधायिका के लिए एक सुनिश्चित मापदंड तय किया है. इस उच्च सदन को पंडित मदन मोहन मालवीय, पूर्व मुख्यमंत्री पंडित गोविंद वल्लभ पंत, सर तेज बहादुर सप्रू तथा प्रख्यात कवियत्री महादेवी वर्मा जैसी विभूतियों ने भी सुशोभित किया. इस सदन के माध्यम से ही उन्होंने देश के सामने उत्तर प्रदेश की विधायिका, विधान मंडल तथा विधान परिषद की गरिमा को एक नई ऊंचाई प्रदान की थी."

इन 11 विधान परिषद सदस्यों का हुआ विदाई समारोह
विधान परिषद के 11 सदस्यों का कार्यकाल 30 जनवरी 2021 को समाप्त हो रहा है. ऐसे में कार्यकाल समाप्त होने से पहले शुक्रवार को विधान परिषद में इन सभी सेवानिवृत्त हो रहे सदस्यों का विदाई समारोह आयोजित किया गया. इन सदस्यों में परिषद के सभापति रमेश यादव, भाजपा के सदस्य डिप्टी सीएम डॉ.दिनेश शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, लक्ष्मण आचार्य, सपा के अहमद हसन, आशु मलिक, राम जतन राजभर, वीरेंद्र सिंह, साहब सिंह सैनी, बसपा धर्मवीर सिंह, अशोक व प्रदीप कुमार जाटव शामिल थे। वहीं बसपा से सदस्य रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी की सदस्यता अब समाप्त हो चुकी है। यही नहीं इन्ही सदस्यों में भाजपा के डॉ.दिनेश शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह, लक्ष्मण आचार्य व सपा के अहमद हसन एक बार फिर विधान परिषद सदस्य के रूप में निर्वाचित हो गए हैं.

लखनऊ: यूपी विधान परिषद के 11 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने पर शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य रूप से उपस्थित रहे. समारोह में विधान महिला परिषद के सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान किया गया और परिषद के सदस्य रहे ओम प्रकाश शर्मा के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

सदस्यों की होती है उच्च सदन को ताकतवर बनाने की जिम्मेदारी
समारोह के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री विधायिका के शक्तिशाली होने और उसे समर्थ बनाने में सबसे बड़ी भूमिका यहां आने वाले माननीय सदस्यों की है. इन माननीय सदस्यों के संवाद से ही इसे ताकत प्राप्त होती है. सदस्य अपने संवाद को माध्यम बनाकर अपनी बातों को सहजता और सरलता के साथ सदन में रखते हैं. सीएम ने कहा कि हमें अगर लोकतंत्र की गरिमा की रक्षा करनी है तो विधायिका की रक्षा करनी होगी और इसे शक्तिशाली भी बनाना पड़ेगा. लोकतंत्र का आधार विधायिका है और एक सशक्त और समर्थ विधायिका ही लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत बनाती है.


इन महान विभूतियों ने विधान परिषद को सुशोभित किया
सीएम ने कहा, "इस विधान परिषद के उच्च सदन ने सदैव विधायिका के लिए एक सुनिश्चित मापदंड तय किया है. इस उच्च सदन को पंडित मदन मोहन मालवीय, पूर्व मुख्यमंत्री पंडित गोविंद वल्लभ पंत, सर तेज बहादुर सप्रू तथा प्रख्यात कवियत्री महादेवी वर्मा जैसी विभूतियों ने भी सुशोभित किया. इस सदन के माध्यम से ही उन्होंने देश के सामने उत्तर प्रदेश की विधायिका, विधान मंडल तथा विधान परिषद की गरिमा को एक नई ऊंचाई प्रदान की थी."

इन 11 विधान परिषद सदस्यों का हुआ विदाई समारोह
विधान परिषद के 11 सदस्यों का कार्यकाल 30 जनवरी 2021 को समाप्त हो रहा है. ऐसे में कार्यकाल समाप्त होने से पहले शुक्रवार को विधान परिषद में इन सभी सेवानिवृत्त हो रहे सदस्यों का विदाई समारोह आयोजित किया गया. इन सदस्यों में परिषद के सभापति रमेश यादव, भाजपा के सदस्य डिप्टी सीएम डॉ.दिनेश शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, लक्ष्मण आचार्य, सपा के अहमद हसन, आशु मलिक, राम जतन राजभर, वीरेंद्र सिंह, साहब सिंह सैनी, बसपा धर्मवीर सिंह, अशोक व प्रदीप कुमार जाटव शामिल थे। वहीं बसपा से सदस्य रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी की सदस्यता अब समाप्त हो चुकी है। यही नहीं इन्ही सदस्यों में भाजपा के डॉ.दिनेश शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह, लक्ष्मण आचार्य व सपा के अहमद हसन एक बार फिर विधान परिषद सदस्य के रूप में निर्वाचित हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.