लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के एक लाख टेस्ट प्रतिदिन करने के लिए सभी प्रयास करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि योजनाबद्ध ढंग से काम किया जाए. इसमें किसी भी स्तर पर कोताही नहीं की जानी चाहिए. मुख्यमंत्री ने लगभग 36 लाख टेस्ट के साथ उत्तर प्रदेश के देश में कोविड की सर्वाधिक टेस्टिंग करने वाला पहला राज्य बनने पर संतोष व्यक्त किया. साथ ही कहा कि यह सिलसिला रुकना नहीं चाहिए. टेस्टिंग गतिविधियों को पूरी क्षमता से संचालित करते रहने के निर्देश भी दिए हैं.
मुख्यमंत्री शुक्रवार को यहां अपने सरकारी आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने कहा इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को पूरी सक्रियता से क्रियाशील रखा जाए. सभी आवश्यक मेडिकल उपकरणों एवं मानव संसाधन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. एल-2 एवं एल-3 कोविड अस्पतालों में और भी बेड बढ़ाए जाएं.
यह भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश बना देश में सबसे अधिक कोरोना की जांच करने वाला राज्य
इन जिलों में विशेष सतर्कता के निर्देश
कोरोना का संक्रमण अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश के कई ऐसे जिले हैं, जिनमें कोरोना संक्रमण का प्रसार लगातार बढ़ रहा है. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर और बरेली में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. सीएम का कहना है कि इन जिलों में चिकित्सा व्यवस्था को और बेहतर किया जाए.
उन्होंने कहा कि बरेली में 300 बेड का डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल शीघ्र क्रियाशील किया जाए. साथ ही कहा कि कोविड-19 के मरीजों का तत्काल इजाल किया जाए. कोरोना संक्रमित की स्थिति को देखते हुए उसका इलाज एल-1, एल-2 अथवा एल-3 कोविड-19 चिकित्सालय में किया जाए.
सरकारी संस्थान ही बनेंगे परीक्षा केंद्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी स्कूल कॉलेजों में ही प्रतियोगी परीक्षाओं के केंद्र बनाए जाएं. इन परीक्षाओं के संचालन में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन किया जाए. यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी लोग मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें. सीएम ने परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान किसानों की समस्याओं को लेकर की भी महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहाा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में प्रभावित लोगों को समय से राहत सामग्री उपलब्ध हो. मकान के क्षतिग्रस्त होने पर मुआवजा दिया जाए. उन्होंने यूरिया की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं.