लखनऊ: राजधानी में क्रिसमस की चहल- पहल बढ़ गई है. किसी चर्च में प्रभु यीशु के जन्म की झांकी सजाई रही है तो कहीं कैरल्स गीत गाए जा रहे हैं. सेंटा भी बच्चों को उपहार बांट रहा है. बिजली की झालरों से चर्च को सजाया भी गया है.
लखनऊ में क्रिसमस की तैयारियां तेज, सजाई जा रही झांकियां - क्रिसमस की तैयारी
राजधानी लखनऊ में क्रिसमस को लेकर चर्च में तैयारियां तेज हो गई हैं. सभी चर्चों को रंगीन झालरों से सजाया जा रहा है. सेंटा बच्चों को उपहार बांट रहे हैं.
लखनऊ में क्रिसमस की तैयारियां तेज
लखनऊ: राजधानी में क्रिसमस की चहल- पहल बढ़ गई है. किसी चर्च में प्रभु यीशु के जन्म की झांकी सजाई रही है तो कहीं कैरल्स गीत गाए जा रहे हैं. सेंटा भी बच्चों को उपहार बांट रहा है. बिजली की झालरों से चर्च को सजाया भी गया है.