लखनऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लाॅकडाउन घोषित किया गया है. साथ ही केंद्र सरकार की ओर से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का भी निर्देश दिया गया है. वहीं लखनऊ के नरही इलाके के चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह का सोमवार देर रात एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर भीड़ के साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं.
अभी हाल ही में नरही में एक गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी. जब अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर आई, तो लोगों की भीड़ गलियों में लग गई और इस दौरान चौकी इंचार्ज भी वहां मौजूद थे. वीडियो में साफ तौर पर सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों को दरकिनार कर चौकी इंचार्ज भीड़ से साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं.