लखनऊ: राजधानी के चिनहट कोतवाली इलाके में दबंगों ने एक ईसाई परिवार को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. पीड़ित महिला का आरोप है कि बीती रात पड़ोस के लोगों ने उन पर हमला कर दिया. इस बारे में क्षेत्रीय पुलिस से शिकायत की गई लेकिन इसके बाद भी पुलिस द्वारा दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. हालांकि बाद में मामला बढ़ता देख पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
- राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र में ईसाई परिवार काफी लंबे समय से रह रहा है.
- सोमवार रात पड़ोस में रहने वाले दारोगा के बेटे से पीड़ित परिवार की किसी बात को लेकर अनबन हो गई.
- इसके बाद दारोगा के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर महिला पॉमेला पॉल के पति को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया.
- इस पूरे मामले की जानकारी जब पीड़ित परिवार ने थाना कोतवाली में दी तो दबंगों ने उन्हें फिर से मारना पीटना शुरू कर दिया.
- इस घटनाक्रम की जानकारी जब एसएसपी कलानिधि नैथानी की हुई तो उन्होंने पुलिस को फटकार लगाते हुए तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए.
एसआई अशोक सिंह के बेटे ने जानलेवा हमला किया है. इसकी शिकायत हमने थाने में कर दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. एसआई का बेटा आरोपी है इसलिए पुलिस कोई कदम नहीं उठा रही है.
- पाॅमेला पाॅल, पीड़िता
थाना चिनहट के कस्बा क्षेत्र का मामला है. सोमवार देर रात दो परिवारों में झगड़ा हुआ था. ये दोनों परिवार आमने-सामने रहते हैं. इनके बीच पहले बच्चों को लेकर विवाद हुआ जो आगे बढ गया. जांच के बाद पता चला कि पास ही तीसरा परिवार रहता है. उनके बेटे शिवम से झगड़ा हुआ था उसको गिरफ्तार कर लिया गया है.
- अवशीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव, सीओ गोमतीनगर