मथुराः फिरोजाबाद के बाद जिले में रहस्यमई बुखार के चलते बच्चों की हो रही मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार बच्चों की बुखार के बाद मौत हो रही है. अब तक जिले में 14 लोगों की रहस्यमई बुखार के चलते मौत बताई जा रही है. वहीं, बच्चों की मौत को लोगों ने कोरोना की तीसरी जोड़ना शुरू कर दिया है. जबकि स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों की मौत का कारण डेंगू बता रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की तीसरी लहर को अफवाह बताया है. वहीं, जनपद के जो गांव डेंगू की चपेट में आए हैं. वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम है डेरा डाले हुए हैं.
चिकित्सकों का कहना है कि डेंगू और अन्य बीमारियों के चलते बच्चों की मौत हो रही है. अभी तक जिन बच्चों की मौत हुई है, उनमें संक्रमण नहीं पाया गया है, जांचे चल रही हैं. जिला अस्पताल मथुरा के चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर अमन ने बताया कि बच्चों की जो मौत हो रही है, उसमें कोरोना तीसरी लहर की कोई संभावना नहीं है. बच्चों की मौत का कारण डेंगू बुखार या अन्य कारण है.
इसे भी पढ़ें-कर्ज न लौटाने पर हुआ विवाद, दबंगों ने मजदूर को जिंदा जलाया
डॉ. अमन ने बताया कि इस समय डेंगू और वायरल फीवर फैल रहा है. इसलिए इससे बचने के लिए लोग अपने घरों में पानी न भरने दें और आस-पड़ोस में भी कहीं पानी इकट्ठा न होने दें. ज्यादातर मच्छरदानी का प्रयोग करें और सावधानियां बरतें. बाहर कहीं भी निकले तो मास्क का प्रयोग जरूर करें. 2 गज की दूरी का पालन करें. उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइन के सभी नियमों का पालन करें. किसी भी व्यक्ति को बुखार आने पर तुरंत निकटतम स्वास्थ्य केंद्र या सरकारी चिकित्सकों से संपर्क कर यदि जांच की जरूरत है तो जांच करवाएं.