ETV Bharat / state

एएन-32 हादसा: वायुसेना कर्मी पुताली को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि - cm yogi

जोरहाट एयरबेस से अपने दल के साथ अरुणांचल के मेनचुक के लिए रवाना हुए पुताली विमान हादसे में शहीद हो गए. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विमान में सवार पुताली समेत सभी वायुसेना कर्मियों को ट्वीट कर विनम्र श्रद्धांजलि दी है.

पुताली को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि.
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 9:47 PM IST

लखनऊ: असम के जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरने के बाद लापता हुए भारतीय वायुसेना के विमान में भौली निवासी पुताली भी सवार थे. विमान एएन-32 के क्रैश होने की सूचना पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं शहीद हुए पुताली को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीटकर श्रद्धांजलि दी है.

  • भारतीय वायु सेना के ए.एन.-32 विमान के क्रैश हो जाने के कारण अपने प्राण गंवाने वाले सभी वीर वायु सेना कर्मियों और लखनऊ के वायु सेना कर्मी श्री पूताली जी को विनम्र श्रद्धांजलि।
    ईश्वर शोक संतप्त परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें।

    ॐ शांति।

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम योगी ने दी शहीद पुताली को श्रद्धांजलि

  • दरअसल पुताली 03 जून को असम के जोराहाट एयरबेस से अपने दल के साथ एक माह की ट्रेनिंग के लिए अरुणांचल के मेनचुक के लिए रवाना हुए थे.

  • मेनचुक पहुंचने से पहले ही विमान रास्ते में क्रैश हो गया.
  • विमान में पुताली के साथ कुल 13 लोग सवार थे.
  • विमान में सवार वायुसेना कर्मियों के शहीद होने की सूचना पर पुताली के भौली गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विमान में सवार सभी वायुसेना कर्मियों को ट्वीट कर विनम्र श्रद्धांजलि दी है.
  • विधायक अविनाश त्रिवेदी भी वायुसेना कर्मी के घर पहुंचे और शोक व्यक्त कर परिवार वालों को ढांढस बधाया.
  • बड़े भाई मुन्नीलाल ने बताया कि उनका भाई 08 अप्रैल को घर छुट्टी पर आया था.
  • एक जून को घर फोन करके बताया था कि वह असम से अरुणांचल के मेनचुक एक माह की ट्रेनिंग के लिए जा रहा है.
  • जिसके बाद से परिवार से कोई बात नहीं हो सकी.

लखनऊ: असम के जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरने के बाद लापता हुए भारतीय वायुसेना के विमान में भौली निवासी पुताली भी सवार थे. विमान एएन-32 के क्रैश होने की सूचना पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं शहीद हुए पुताली को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीटकर श्रद्धांजलि दी है.

  • भारतीय वायु सेना के ए.एन.-32 विमान के क्रैश हो जाने के कारण अपने प्राण गंवाने वाले सभी वीर वायु सेना कर्मियों और लखनऊ के वायु सेना कर्मी श्री पूताली जी को विनम्र श्रद्धांजलि।
    ईश्वर शोक संतप्त परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें।

    ॐ शांति।

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम योगी ने दी शहीद पुताली को श्रद्धांजलि

  • दरअसल पुताली 03 जून को असम के जोराहाट एयरबेस से अपने दल के साथ एक माह की ट्रेनिंग के लिए अरुणांचल के मेनचुक के लिए रवाना हुए थे.

  • मेनचुक पहुंचने से पहले ही विमान रास्ते में क्रैश हो गया.
  • विमान में पुताली के साथ कुल 13 लोग सवार थे.
  • विमान में सवार वायुसेना कर्मियों के शहीद होने की सूचना पर पुताली के भौली गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विमान में सवार सभी वायुसेना कर्मियों को ट्वीट कर विनम्र श्रद्धांजलि दी है.
  • विधायक अविनाश त्रिवेदी भी वायुसेना कर्मी के घर पहुंचे और शोक व्यक्त कर परिवार वालों को ढांढस बधाया.
  • बड़े भाई मुन्नीलाल ने बताया कि उनका भाई 08 अप्रैल को घर छुट्टी पर आया था.
  • एक जून को घर फोन करके बताया था कि वह असम से अरुणांचल के मेनचुक एक माह की ट्रेनिंग के लिए जा रहा है.
  • जिसके बाद से परिवार से कोई बात नहीं हो सकी.
Intro:असम के जोरहाट एयरबेस से उड़ान भरने के बाद लापता हुए भारतीय वायुसेना के विमान एएन 32 के क्रैश होने में प्रांण गवाने वाले वाउसेना के सभी कर्मियों के साथ ही भौली निवासी एन सी पुताली को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्यूट कर श्रद्धांजलि दी है। परिवार में मृत घोषित होने की सूचना मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया तथा भौली में शोक की लहर छा गई है।
Body:राजधानी के बख्शी का तालाब नगर पंचायत के भौली वार्ड के रहने वाले पुताली(48) तीन जून को असम के जोराहट एयरबेस से अपने दल के साथ एक माह की ट्रेनिंग के लिये अरुणांचल के मेनचुक के लिये रवाना हुए थे। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही रास्ते में विमान क्रैश हो गया था। विमान में पुताली के साथ अधिकारियों को मिलाकर कुल 13 लोग सवार थे। विमान में सवार वायुसेना कर्मियों के मृत घोषित होने के बाद पुताली के भौली गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विमान में सवार सभी वायुसेना कर्मियों को ट्यूट कर विनम्र श्रद्धांजलि दी है। पुताली के मृत घोषित होने की सूचना के बाद घर में कोहराम मच गया। बीकेटी के विधायक अविनाश त्रिवेदी भी वायुसेना कर्मी के घर पहुंचे और शोक व्यक्त कर परिवार वालों को ढाढस बंधाया। पुताली बख्शी का तालाब वायुसेना स्टेशन में वर्ष 2000 में एन सी पर पर भर्ती हुए थे। परिवार में पुताली के बड़े भाई मुन्नीलाल तथा छोटा भाई शिवचरन हैं। मुन्नीलाल ने बताया उनका भाई 8 अप्रैल को घर छुट्टी पर आया था। एक जून को घर फोन करके बताया था वह असम से अरुणांचल के मेनचुक एक माह की ट्रेनिंग के लिये जा रहा है उसके बाद से परिवार से कोई बात नहीं हो सकी है। भौली के पूर्व प्रधान रामबहादुर सिंह ने बताया पुताली उनके साथ पढ़े थे उन्होंने विवाह नहीं किया था बेहद गरीब परिवार है। कच्चा मकान है खेती के लिये जमीन भी नहीं है। मुन्नीलाल ने बताया बुधवार को वायुसेना स्टेशन के अधिकारी घर का मोबाइल नंबर लेने आये थे उसके बाद कोई नहीं आया है। असम से फोन आया है शनिवार को शव लाया जायेगा।
Conclusion:नीरज सिंह राठौर मोबाइल नंबर 9005958677
लखनऊ/बख्शी का तालाब.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.