ETV Bharat / state

केंद्र की गाइडलाइन्स के अनुरूप स्कूल कॉलेज खोले जाएं: सीएम योगी - अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा

सीएम योगी ने शुक्रवार को प्रदेश की राजधानी में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को तमाम दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सर्वप्रथम उच्च एवं माध्यमिक शिक्षण संस्थाओं में कक्षाओं का संचालन किया जाए, इसके बाद अन्य सभी विद्यालयों में कक्षा संचालन शुरू किया जाए.

सीएम योगी ने की बैठक.
सीएम योगी ने की बैठक.
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 5:22 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राजधानी स्थित लोक भवन में उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड-19 की संक्रमण दर को नियंत्रित करने में प्रदेश को मिली सफलता को आगे भी इसी प्रकार कायम रखने के लिए सभी उपाय जारी रखे जाएं. उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में थोड़ी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है. इसको दृष्टिगत रखते हुए पूरी सतर्कता बरतना आवश्यक है. उन्होंने कोविड-19 से बचाव तथा उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.

सीएम योगी ने की बैठक

मुख्यमंत्री योगी ने लोक भवन में उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि कोविड-19 के सम्बन्ध में मेडिकल टेस्टिंग का कार्य प्रदेश में पूरी क्षमता से संचालित किया जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा सर्विलांस सिस्टम प्रभावी ढंग से क्रियाशील रहें. कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखी जाएं. उन्होंने लोगों को कोविड-19 से बचाव के बारे में निरन्तर जागरूक किए जाने पर बल दिया.

पांच लाख टीकाकरण वाला राज्य बना यूपी
मुख्यमंत्री ने कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने कहा कि निर्धारित क्रम के अनुरूप हेल्थ वर्कर्स तथा कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जाए. बैठक में अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश पांच लाख से अधिक कोविड टीकाकरण करने वाला पहला राज्य है. आज स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण के साथ ही, कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स का भी वैक्सीनेशन प्रारम्भ किया गया है. छूटे हुए समस्त हेल्थ वर्कर्स के लिए कोविड टीकाकरण का मॉपअप अभियान आगामी 15 फरवरी को संचालित किया जाएगा.

विद्यालय खोलने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार की गाइडलाइन्स के अनुरूप शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई शुरू कराई जाए. सबसे पहले उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षण संस्थाओं में कक्षाएं शुरू की जाएं. इसके बाद अन्य सभी विद्यालयों में क्लास शुरू करने की कार्रवाई शुरू की जाए.

केंद्रीय बजट के अनुरूप प्रस्ताव
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2021-22 के केन्द्रीय बजट में स्वास्थ्य सम्बन्धी कई घोषणाएं की गई हैं. उन्होंने इन घोषणाओं के क्रम में राज्य सरकार के प्रस्ताव तैयार किए जाने के निर्देश दिए. योगी ने कहा कि कोरोना काल खण्ड में तकनीक के व्यापक उपयोग से जनता को विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर सेवाएं और राहत प्रदान की गईं. इसे देखते हुए उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने पर बल दिया. तकनीक के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए.

नये मेडिकल कॉलेज खोलने पर जोर
सीएम योगी ने नवीन मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि नए मेडिकल कॉलेजों के भवन निर्माण के साथ-साथ इन संस्थानों में विभिन्न संसाधन उपलब्ध कराने की कार्रवाई की नियमित समीक्षा की जाए. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज विहीन 16 जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के सम्बन्ध में योजनाबद्ध ढंग से कार्रवाई के लिए नीति तैयार की जाए.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राजधानी स्थित लोक भवन में उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड-19 की संक्रमण दर को नियंत्रित करने में प्रदेश को मिली सफलता को आगे भी इसी प्रकार कायम रखने के लिए सभी उपाय जारी रखे जाएं. उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में थोड़ी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है. इसको दृष्टिगत रखते हुए पूरी सतर्कता बरतना आवश्यक है. उन्होंने कोविड-19 से बचाव तथा उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.

सीएम योगी ने की बैठक

मुख्यमंत्री योगी ने लोक भवन में उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि कोविड-19 के सम्बन्ध में मेडिकल टेस्टिंग का कार्य प्रदेश में पूरी क्षमता से संचालित किया जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा सर्विलांस सिस्टम प्रभावी ढंग से क्रियाशील रहें. कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखी जाएं. उन्होंने लोगों को कोविड-19 से बचाव के बारे में निरन्तर जागरूक किए जाने पर बल दिया.

पांच लाख टीकाकरण वाला राज्य बना यूपी
मुख्यमंत्री ने कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने कहा कि निर्धारित क्रम के अनुरूप हेल्थ वर्कर्स तथा कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जाए. बैठक में अवगत कराया गया कि उत्तर प्रदेश पांच लाख से अधिक कोविड टीकाकरण करने वाला पहला राज्य है. आज स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण के साथ ही, कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स का भी वैक्सीनेशन प्रारम्भ किया गया है. छूटे हुए समस्त हेल्थ वर्कर्स के लिए कोविड टीकाकरण का मॉपअप अभियान आगामी 15 फरवरी को संचालित किया जाएगा.

विद्यालय खोलने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार की गाइडलाइन्स के अनुरूप शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई शुरू कराई जाए. सबसे पहले उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षण संस्थाओं में कक्षाएं शुरू की जाएं. इसके बाद अन्य सभी विद्यालयों में क्लास शुरू करने की कार्रवाई शुरू की जाए.

केंद्रीय बजट के अनुरूप प्रस्ताव
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2021-22 के केन्द्रीय बजट में स्वास्थ्य सम्बन्धी कई घोषणाएं की गई हैं. उन्होंने इन घोषणाओं के क्रम में राज्य सरकार के प्रस्ताव तैयार किए जाने के निर्देश दिए. योगी ने कहा कि कोरोना काल खण्ड में तकनीक के व्यापक उपयोग से जनता को विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर सेवाएं और राहत प्रदान की गईं. इसे देखते हुए उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने पर बल दिया. तकनीक के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए.

नये मेडिकल कॉलेज खोलने पर जोर
सीएम योगी ने नवीन मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि नए मेडिकल कॉलेजों के भवन निर्माण के साथ-साथ इन संस्थानों में विभिन्न संसाधन उपलब्ध कराने की कार्रवाई की नियमित समीक्षा की जाए. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज विहीन 16 जिलों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के सम्बन्ध में योजनाबद्ध ढंग से कार्रवाई के लिए नीति तैयार की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.