ETV Bharat / state

CM Yogi Adityanath ने कहा, यूपी में अब उपद्रवी नहीं उत्सव होगा, माफिया नहीं केवल महोत्सव होगा

राजधानी में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Yogi Adityanath) की. इस दौरान सीएम योगी ने एक पुस्तिका का विमोचन और एक पोस्टर का अनावरण किया.

ो
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 12:09 PM IST

Updated : Mar 25, 2023, 1:00 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मुख्यमंत्री के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने के मौके पर प्रेसवार्ता की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब बदल चुका है. पिछले छह साल में उत्तर प्रदेश के बारे में पूरी दुनिया और देश की भावना बदली है. उत्तर प्रदेश में अब उपद्रवी नहीं हैं, यहां केवल उत्सव होगा. यहां अब माफिया नहीं होगा केवल महोत्सव होगा.

लोक भवन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर, राज्य के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद मौजूद रहे. इस मौके पर एक पुस्तिका का विमोचन किया और एक पोस्टर का भी अनावरण किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'छह साल का परिवर्तन नए उत्तर प्रदेश की गाथा को सामने रखता है.' योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं. मैं आभार व्यक्त करता हूं, केंद्रीय मंत्रिमंडल का. हमारे भाजपा संगठन ने भी पूरा सहयोग किया.'

उन्होंने कहा कि 'हमने 10 सेक्टर चुने थे. जिनमें हमने काम किया. तीन साल तो कोविड से घिरे रहे. हमने राहें निकाली. हम नंबर एक की यात्रा में आगे बढ़ रहे हैं. ये वही उत्तर प्रदेश है जहां परिवारवाद था. दंगे होते थे. यूपी दंगामुक्त हुआ है. सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार बढ़े है. परिणाम हमारे सामने आए हैं. एक करोड़ से अधिक विधवा और निराश्रित महिलाओं को पेंशन दी जा रही है. आज 14 लाख से अधिक बेटियों को कन्या सुमंगला योजना से जोड़ा गया है. पढ़ाई के बाद विवाह भी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में किए जा रहे हैं.' रोजगार के मुद्दे पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि '20 लाख युवाओं को टेबलेट और स्मार्ट फोन दिए गए हैं. हम यूपी के सभी जनपद के युवाओं को नौकरी देते हैं. हमने बड़ी संख्या में न केवल सरकारी नौकरियां दी हैं, बल्कि निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा किए हैं. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से 33 लाख करोड़ रुपए के एमओयू हुए हैं, जिनसे 12 करोड़ रोजगार का सृजन होगा.'



मुख्यमंत्री ने कहा कि 'पुलिस रिफार्म पर काम हुआ है. हर तहसील पर जनपद सुविधा दी गई. साइबर थाने बनाए. हर रेंज में फॉरेंसिक सेंटर बनाए. यूपी में एसडीआरएफ का गठन किया गया है. पीएसी की 34 वाहिनीं का पुनर्गठन किया गया. 40 हजार महिला पुलिस कर्मी भर्ती किए गए.' उन्होंने कहा कि 'परिवहन के क्षेत्र में हमने क्रांति की है. अगले महीने प्रधानमंत्री रेपिड रेल सिस्टम देश को समर्पित करेंगे. यह देश का पहला रैपिड रेल सिस्टम होगा जो कि दिल्ली से मेरठ के बीच होगा. मेरठ से प्रयागराज के बीच गंगा एक्सप्रेस वे महाकुम्भ से पहले शुरू होगा. उन्होंने कहा कि 'उत्तर प्रदेश अब एक्सप्रेसवे प्रदेश है. 9 एयरपोर्ट यहां पर क्रियाशील हैं. सबसे अधिक शहरों में मेट्रो संचालित की जा रही हैं. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी ने अपना परसेप्शन बदला है. यूपी का नाम सुनकर लोग चमक उठते हैं. पहले लोग यूपी का नाम सुनकर संदिग्ध दृष्टि से देखते थे. उन्होंने कहा कि अब यूपी में उपद्रवी नहीं, उत्सव का प्रदेश होगा. माफिया नहीं महोत्सव होगा. जंगलराज माफियाराज अतीत हो जाएगा.'

यह भी पढ़ें : नगर निगम ने 5.26 करोड़ हाउस टैक्स बकाया हाेने पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी काे किया सील

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मुख्यमंत्री के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने के मौके पर प्रेसवार्ता की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब बदल चुका है. पिछले छह साल में उत्तर प्रदेश के बारे में पूरी दुनिया और देश की भावना बदली है. उत्तर प्रदेश में अब उपद्रवी नहीं हैं, यहां केवल उत्सव होगा. यहां अब माफिया नहीं होगा केवल महोत्सव होगा.

लोक भवन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर, राज्य के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद मौजूद रहे. इस मौके पर एक पुस्तिका का विमोचन किया और एक पोस्टर का भी अनावरण किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'छह साल का परिवर्तन नए उत्तर प्रदेश की गाथा को सामने रखता है.' योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'अपनी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं. मैं आभार व्यक्त करता हूं, केंद्रीय मंत्रिमंडल का. हमारे भाजपा संगठन ने भी पूरा सहयोग किया.'

उन्होंने कहा कि 'हमने 10 सेक्टर चुने थे. जिनमें हमने काम किया. तीन साल तो कोविड से घिरे रहे. हमने राहें निकाली. हम नंबर एक की यात्रा में आगे बढ़ रहे हैं. ये वही उत्तर प्रदेश है जहां परिवारवाद था. दंगे होते थे. यूपी दंगामुक्त हुआ है. सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार बढ़े है. परिणाम हमारे सामने आए हैं. एक करोड़ से अधिक विधवा और निराश्रित महिलाओं को पेंशन दी जा रही है. आज 14 लाख से अधिक बेटियों को कन्या सुमंगला योजना से जोड़ा गया है. पढ़ाई के बाद विवाह भी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में किए जा रहे हैं.' रोजगार के मुद्दे पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि '20 लाख युवाओं को टेबलेट और स्मार्ट फोन दिए गए हैं. हम यूपी के सभी जनपद के युवाओं को नौकरी देते हैं. हमने बड़ी संख्या में न केवल सरकारी नौकरियां दी हैं, बल्कि निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा किए हैं. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से 33 लाख करोड़ रुपए के एमओयू हुए हैं, जिनसे 12 करोड़ रोजगार का सृजन होगा.'



मुख्यमंत्री ने कहा कि 'पुलिस रिफार्म पर काम हुआ है. हर तहसील पर जनपद सुविधा दी गई. साइबर थाने बनाए. हर रेंज में फॉरेंसिक सेंटर बनाए. यूपी में एसडीआरएफ का गठन किया गया है. पीएसी की 34 वाहिनीं का पुनर्गठन किया गया. 40 हजार महिला पुलिस कर्मी भर्ती किए गए.' उन्होंने कहा कि 'परिवहन के क्षेत्र में हमने क्रांति की है. अगले महीने प्रधानमंत्री रेपिड रेल सिस्टम देश को समर्पित करेंगे. यह देश का पहला रैपिड रेल सिस्टम होगा जो कि दिल्ली से मेरठ के बीच होगा. मेरठ से प्रयागराज के बीच गंगा एक्सप्रेस वे महाकुम्भ से पहले शुरू होगा. उन्होंने कहा कि 'उत्तर प्रदेश अब एक्सप्रेसवे प्रदेश है. 9 एयरपोर्ट यहां पर क्रियाशील हैं. सबसे अधिक शहरों में मेट्रो संचालित की जा रही हैं. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी ने अपना परसेप्शन बदला है. यूपी का नाम सुनकर लोग चमक उठते हैं. पहले लोग यूपी का नाम सुनकर संदिग्ध दृष्टि से देखते थे. उन्होंने कहा कि अब यूपी में उपद्रवी नहीं, उत्सव का प्रदेश होगा. माफिया नहीं महोत्सव होगा. जंगलराज माफियाराज अतीत हो जाएगा.'

यह भी पढ़ें : नगर निगम ने 5.26 करोड़ हाउस टैक्स बकाया हाेने पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी काे किया सील

Last Updated : Mar 25, 2023, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.